scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

राजस्थान पुलिस की सीआईडी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग ने इमरती देवी के चुनाव प्रचार पर लगाई रोक
चुनाव आयोग ने इमरती देवी के चुनाव प्रचार पर लगाई रोक

मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इससे पहले प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर चरम पर है. पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी के खिलाफ बोलकर पूर्व सीएम कमलनाथ निशाने पर आ गए थे तो अब चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन मामले में इमरती देवी पर प्रचार के लिए बैन लगा दिया है. वहीं कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इधर राजस्थान पुलिस की सीआईडी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पढ़ें रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. MP उपचुनाव: कमलनाथ के बाद बीेजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर चुनाव आयोग का एक्शन, प्रचार पर बैन
मध्य प्रदेश में 3 नंवबर को 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी पर प्रचार के लिए बैन लगा दिया है. आज इमरती देवी प्रचार नहीं कर पाएंगी. विवादित बयान देने के आरोप में ये एक्शन लिया गया है. चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन पर इमरती देवी के प्रदेश में कहीं भी एक नवंबर को एक दिन के लिए सार्वजनिक सभाओं, जुलूसों, रैलियों, रोड शो में भाग लेने और मीडिया साक्षात्कार देने पर रोक लगाई है. 

Advertisement

2. सिंधिया पर लगा कांग्रेस MLA को 50 करोड़ और मंत्री पद ऑफर करने का आरोप, दिग्विजय बोले- जवाब दे BJP
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 करोड़ रूपये और मंत्री पद का ऑफर दिया था. कांग्रेस नेता के आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब देना चाहिए. 

3. राजस्थान में ISI का जासूस रामनिवास गिरफ्तार, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में थी तैनाती
राजस्थान की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. राजस्थान पुलिस की सीआईडी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था. राजस्थान की सीआईडी ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) के कर्मचारी राम निवास गौड़ा को निवारू से गिरफ्तार किया है.

4. Corona Updates: दिल्ली में लगातार चौथे दिन 5000 से ज्यादा कोरोना केस, इन 10 राज्यों में 500 से कम मौतें

Advertisement

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 लाख 37 हजार के पार पहुंच गया है. एक तरफ जहां देश में एक्टिव मामलों में कमी आई है तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 1,21,641 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 74 लाख से अधिक मरीज कोरोना महामारी (Covid-19) से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5,062 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3.86 लाख को पार कर गया है.

5. अयाज सादिक को देशद्रोही घोषित करने की तैयारी में पाकिस्तान, अभिनंदन की वापसी का बताया था सच

इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसर विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी का सच बताने वाले पाकिस्तानी नेता अयाज सादिक के पीछे इमरान खान सरकार हाथ धोकर पड़ गई है. पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के खिलाफ अब देशद्रोह का केस चलाने की तैयारी हो रही है. पहले तो इमरान सरकार में सूचना मंत्री शिबली फराज ने कहा कि अयाज सादिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. अब पाकिस्तान के गृह मंत्री इजाज़ शाह ने शनिवार को कहा है कि सरकार को कई याचिकाएं मिली हैं जिनमें मांग की गई है कि अयाज सादिक के खिलाफ संविधान की धारा-6 के तहत मुकदमा चलाया जाए. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement