जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया है. सैफुल्ला को रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिजबुल ने चीफ कमांडर बनाया था. वहीं निकिता केस में बल्लभगढ़ में उपद्रवियों के पथराव में 10 जवान जख्मी हो गए. पढ़ें, रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें ...
1. 3 बीजेपी नेताओं की हत्या का मास्टरमाइंड ढेर, 72 घंटे में सेना ने आतंकी को मार गिराया
जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया है. सैफुल्ला को रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिजबुल ने चीफ कमांडर बनाया था. सैफुल्ला को श्रीनगर जिले के रंगरेथ इलाके में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया है. उसके एक साथी को सेना ने जीवित पकड़ने में सफलता पाई है.
2. निकिता केसः बल्लभगढ़ में उपद्रवियों के पथराव में 10 जवान जख्मी, होगी सख्त कार्रवाई
बल्लभगढ़ के डीसीपी सुमेर सिंह यादव ने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. इस तरह की अराजकता शहर में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
3. MP उपचुनाव: जानिए क्यों ट्विटर पर भिड़ गए कमलनाथ-शिवराज?
मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताजों के बीच एक-दूसरे को लेकर जहां जमकर बयानबाजी हो रही है तो वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच ट्विटर पर जमकर वार-पलटवार हुए.
4. शशि थरूर ने दी पार्टी को नसीहत- BJP की तरह बनने की कोशिश की तो हो जाएंगे जीरो
शशि थरूर ने अपनी नई किताब 'द बैटल ऑफ बिलांगिंग' को लेकर दिए साक्षात्कार में कहा कि सत्तारूढ़ दल धर्मनिरपेक्षप शब्द को संविधान से हटाने के प्रयास कर सकता है. लेकिन धर्मनिरपेक्षता महज एक शब्द है और यदि सरकार इस शब्द को हटा भी देती है तो भी संविधान अपने मूल स्वरूप की वजह से धर्मनिरपेक्ष बना रहेगा.
5. IPL: चेन्नई ने पंजाब को प्ले ऑफ की रेस से किया बाहर, KXIP 9 विकेट से पस्त
आईपीएल के 13वें सीजन के 53वें मैच में रविवार को अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शानदार जीत हासिल की. उसने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 9 विकेट से मात देकर प्ले ऑफ की रेस से बाहर कर दिया.