प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान शनिवार सुबह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए. यहां प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे. पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1- पुलवामा पर छलका पीएम मोदी का दर्द, 'मैंने भद्दी राजनीति झेली लेकिन अब विरोधी बेनकाब हुए'
केवड़िया में एकता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे. ऐसे लोगों को देश भूल नहीं सकता है.
2- राष्ट्रीय एकता दिवसः केवड़िया में दिखा राजपथ जैसा नजारा, देखें भव्य परेड की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान शनिवार सुबह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए.
3- दिल्ली में कोरोना कहर के बीच प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, 'गंभीर' स्थिति में हालात
देश में कोरोना के केस जहां कम हो रहे हैं वहीं दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं, प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हुआ है.
4- तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 17 की मौत, 700 से ज्यादा घायल, राहत-बचाव कार्य जारी
तुर्की में विनाशकारी भूकंप से इजमिर शहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अब तक 17 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 709 लोग घायल बताए जा रहे हैं. भूकंप का केंद्र एजियर सागर में बताया गया है.
5- IPL: स्मिथ ने माना- टूर्नामेंट के बीच में कुछ और जीत दर्ज करते तो बेहतर होता
कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम शायद सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रही है, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में अगर कुछ और जीत दर्ज करती तो बेहतर होता.