scorecardresearch
 

NewsWrap- पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

मोदी मंत्रिमंडल के फेरबदल के बाद गुरुवार शाम को पहली कैबिनेट बैठक हुई. इसमें कोरोना से लड़ाई के लिए 23,123 करोड़ के इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का ऐलान किया गया. तो वहीं दिल्ली के अपोलो में छह ऐसे मरीज मिले हैं जो साइटोमेगालो वायरस की गिरफ्त में हैं.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई)
PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई)

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल के बाद गुरुवार शाम को पहली कैबिनेट बैठक हुई. इसमें कोरोना से लड़ाई के लिए 23,123 करोड़ के इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का ऐलान किया गया है. तो वहीं दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में छह ऐसे मरीज मिले हैं जो साइटोमेगालो वायरस (CMV) की गिरफ्त में हैं. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट का कोरोना पर बड़ा फैसला, 23 हजार करोड़ के इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का ऐलान

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल के बाद गुरुवार शाम को पहली कैबिनेट बैठक हुई. इसमें किसान, कोरोना आदि के मुद्दे पर अहम फैसले लिए गए. कोरोना से लड़ाई के लिए 23,123 करोड़ के इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का ऐलान किया गया है.

2. राजस्थानः वसुंधरा समर्थक रोहिताश्व शर्मा का ऑडियो वायरल, बोले- 3 महीने बाद राजे विल टेक ओवर

राजस्थान में बीजेपी में नेतृत्व की लड़ाई को लेकर नेताओं की जुबानी जंग कई बार सामने आ चुकी है. अब एक बार फिर वसुंधरा समर्थक और पूर्व यातायात मंत्री डॉक्टर रोहिताश्व शर्मा का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह वसुंधरा की पैरवी कर रहे हैं.

3. यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावः सिद्धार्थनगर में पूर्व स्पीकर के हाथ से पर्चा छीना, कार में तोड़फोड़

Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा ब्लॉक पर नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय अपनी पत्नी फूलमति पांडेय का नामांकन करने पहुंचे थे, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने उनसे पर्चा छीन कर फाड़ दिया. 

4. नियम उल्लंघन पर Twitter के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है केंद्र, HC का निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है जिससे एक तरफ केंद्र को और शक्ति प्रदान कर सकता है तो वहीं ट्विटर की मुसीबतों को बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि केंद्र कानून के मुताबिक ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.

5. दिल्ली: कोरोना से ठीक मरीजों को गिरफ्त में ले रहा साइटोमेगालो वायरस, एक महीने में 6 मरीज मिले

दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में छह ऐसे मरीज मिले हैं जो साइटोमेगालो वायरस (CMV) की गिरफ्त में हैं. उन्हें साइटोमेगालो वायरस के बारे में कोरोना होने के 20-30 दिनों के बाद पता चला.

 

Advertisement
Advertisement