scorecardresearch
 

NewsWrap- पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

मुंबई ड्रग्स केस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अब मुंबई एनसीबी इस मामले की जांच नहीं करने वाली है. तो वहीं मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में दो परिवारों में हुए विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई और इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें ...

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंबई ड्रग्स केस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अब मुंबई एनसीबी इस मामले की जांच नहीं करने वाली है. तो वहीं मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में दो परिवारों में हुए विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई और इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें ...  

1. समीर वानखेड़े से वापस लिया गया आर्यन खान का केस, नवाब मलिक बोले- ये तो बस शुरुआत है

मुंबई ड्रग्स केस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अब मुंबई एनसीबी इस मामले की जांच नहीं करने वाली है. ये वहीं केस है जिसमे शाहरुख खान के बेटे आर्यन फंस गए थे.

2. गुरुग्राम: खुले में नमाज के विरोध में चौराहे पर गोवर्धन पूजा, ओवैसी बोले- ये मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत

गुरुग्राम में चौराहे पर नमाज के विरोध में उसी जगह आज गोवर्धन पूजा कराई गई. इस पूजा में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी शामिल हुए थे. हिन्दू संगठन के द्वारा गोवर्धन पूजा के ऐलान के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया था.

3. MP: घर से भागे युवक-युवती के परिवारों में खूनी झड़प, दिवाली की रात 4 की हत्या 

Advertisement

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में घर से भागे युवक-युवती के परिवारों में खूनी झड़प हो गई. दोनों परिवारों में समझौते की शर्त पूरी नहीं करने को लेकर विवाद हो गया और फिर हुई झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई. 

4. आतिशबाजी ने दिल्ली का दम घोटा, बैन के बावजूद जमकर पटाखा बिकने पर कई गिरफ्तार

दिवाली पर दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद न सिर्फ जमकर पटाखे बिके बल्कि खूब आतिशबाजी भी हुई. यही वजह रही कि दिल्ली के 15 जिलों में भारी पैमाने पर पटाखों की रिकवरी की गई और दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

5. '5 रुपये घटाकर ढोल पीट रहा केंद्र', बोले शिव सेना सांसद, शरद पवार ने बताया महाराष्ट्र सरकार कब घटाएगी VAT

NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार भी बाकी राज्यों की तरह पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाकर लोगों को राहत देगी. लेकिन पहले केंद्र सरकार GST का उनका बकाया दें.
 

 

Advertisement
Advertisement