देश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है. देश में पिछले दो महीने के दौरान सबसे कम 1.14 लाख नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2600 से अधिक संक्रमितों की मौत हुई है. इस बीच बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि हवन कर कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है. मुंबई में एक 16 साल की लड़की से एक ही रात तीन बार रेप की घटना सामने आई है.
1- कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक, 2 महीने में सबसे कम 1.14 लाख नए केस, 24 घंटे में 2683 मौतें
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. अब भारत में पिछले 2 महीने में सबसे कम नए केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट 93 प्रतिशत से अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या करीब 25वें दिन रोज आने वाले नए पॉजिटिव मामलों से अधिक है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.14 लाख नए कोरोना केस सामने आए हैं. जबकि 26 सौ से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.
2- घी, नीम के पत्ते और लोहबान से करें हवन, कोरोना से बचने में है मददगार, हेमा मालिनी का दावा
अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का दावा है कि हवन करने से कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुबह-शाम हवन करने से गृह क्लेश भी नहीं होता है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए. इसी श्रंखला में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने अपने मुंबई स्थित आवास पर पर्यावरण दिवस के अवसर पर हवन किया. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने बताया, 'यह हवन मैं पिछले 1 साल से कर रही हूं जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है. सुबह और शाम यह हवन में करती हूं. इसमें घी है, नीम के पत्ते हैं जिससे पूरा वातावरण अच्छा रहता है.'
3- एक रात, 3 जगह, नाबालिग के साथ 3 बार रेप...मुंबई की ये दिल दहला देने वाली घटना
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ एक ही रात में तीन अलग-अलग जगहों पर रेप और गैंगरेप किया गया. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो आरोपियों की तलाश अब भी जारी है. पुलिस के मुताबिक, घटना 31 मई और 1 जून की रात की है. 16 साल की लड़की के परिजन मलाड वेस्ट थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए थे.
4- ‘ISIS दुल्हन’ शमीमा बेगम ने बताया- क्यों आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए ब्रिटेन छोड़ने का लिया था फैसला?
‘ISIS दुल्हन’ के नाम से कुख्यात रही शमीमा बेगम ने एक डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया है कि उसने फरवरी 2015 में आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया जाने का फैसला किन हालात में लिया था. उस वक्त शमीमा की उम्र महज़ 15 साल थी. शमीमा ने डॉक्यूमेंट्री ‘द रिटर्न : लाइफ ऑफ्टर ISIS’ में बताया है कि क्योंकि उसकी सहेलियों की ओर से ऐसा किया जा रहा था और वो ऐसी दोस्त बन कर नहीं रहना चाहती थी जो पीछे छूट जाए. शमीमा अब 21 साल की है और उत्तरी सीरिया के अल रोज कैम्प में रह रही है. ये कैम्प सशस्त्र बलों के नियंत्रण में है. ब्रिटेन छोड़ने से पहले शमीमा घरवालों के साथ ईस्ट लंदन के बेथनाल ग्रीन इलाके में रहती थी.
5- एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज के रेट
सरकारी तेल कंंपनियों ने आज (रविवार) के ईंधन के नए दाम जारी कर दिए हैं. घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी हुई है. एक दिन की राहत के बाद आज (6 जून) दोनों ही ईंधन यानी पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. घरेलू बाजार में डीजल का रेट 29 पैसे प्रति लीटर जबकि पेट्रोल का दाम 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है. दिल्ली के बाजार में आज पेट्रोल 95.03 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 85.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.