टूलकिट मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. मामला अब पुलिस थाने तक जा पहुंचा है. कांग्रेस ने बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. अलग-अलग राज्यों में 300 से ज्यादा मीडियाकर्मी कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. बिहार में कोरोना का संकट जारी है और अस्पतालों से बदइंतजामी की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. कहीं पर बेड नहीं हैं, कहीं पर वेंटिलेटर खराब पड़े हैं. अब जेडीयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. कोरोना से अब तक जान गंवा चुके हैं 300 से ज्यादा पत्रकार, दूसरी लहर ने बरपाया ज्यादा कहर
कोरोना वायरस के कहर से पिछले साल बड़ी संख्या में फ्रंट लाइन वर्कर जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मियों को जान गंवानी पड़ी. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में ग्राउंड पर जाकर रिपोर्टिंग कर रहे रिपोर्टरों और लगातार ऑफिस जा रहे पत्रकारों को न तो फ्रंट लाइन वर्कर माना गया और न ही उनको वैक्सीन में प्राथमिकता मिली. परिणाम ये हुआ कि कई नामी गिरामी पत्रकारों सहित अलग-अलग राज्यों में 300 से ज्यादा मीडियाकर्मी कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. इसे त्रासदी ही कहेंगे कि अप्रैल के महीने में हर रोज औसतन तीन पत्रकारों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा. मई में यह औसत बढ़कर हर रोज चार का हो गया.
2. Toolkit केस: कांग्रेस की दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी, नड्डा-पात्रा समेत कई बीजेपी नेताओं पर FIR की मांग
टूलकिट को लेकर बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर लगाए गए आरोप का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. जुबानी जंग के बाद अब यह मामला पुलिस थाने जा पहुंचा है. कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एसएचओ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में संबित पात्रा और जेपी नड्डा के अलावा स्मृति ईरानी, बीएल संतोष समेत कई अन्य नेताओं के नाम हैं.
3. बिहार: कोरोना संकट में डॉक्टरों की कमी पर अपनी ही सरकार पर बरसे JDU के पूर्व विधायक
बिहार में कोरोना का संकट जारी है और अस्पतालों से बदइंतजामी की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. कहीं पर बेड नहीं हैं, कहीं पर वेंटिलेटर खराब पड़े हैं. अब जेडीयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उनके मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की भारी कमी है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि 7744 पद की नियुक्ति के लिए कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है, लेकिन अभी तक डाक्टर और मेडिकल स्टाफ की बहाली नहीं हो पाई है.
4. कोरोना से मौत पर केजरीवाल सरकार परिजनों को देगी 50 हजार मुआवजा, पेंशन का भी ऐलान
कोरोना की दूसरी लहर देश में आफत बनकर आई है, लेकिन बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. राजधानी दिल्ली में पहले से हालात थोड़ा सुधरे हैं, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी परेशान करने वाले हैं. दिल्ली के हालात पर मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि इस संकट के वक्त में दिल्ली सरकार चार बड़े कदम उठाने जा रही है. जिस परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है, उस परिवार को ₹50000 मुआवजे के साथ-साथ 2500 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी.
5. कांग्रेस नेता ने लिखा- स्टूपिड...आंटी, स्मृति का जवाब-राहुल जी इनको कुछ नया सिखवाओ!
टूलकिट मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. मामला अब पुलिस थाने तक जा पहुंचा है. कांग्रेस ने बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इससे पहले ट्विटर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेस के नेता ने आंटी, स्टूपिड और डंब कहा जिसपर उन्होंने पलटवार करते हुए राहुल गांधी से कहा कि इन्हें कुछ नया सिखवाओ.