जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सोमवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में एक PSO समेत दो लोगों की मौत हो गई. हमले में बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान गंभीर रूप से घायल हैं. हमले के बाद इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है. पढ़ें सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें..
1- जम्मू-कश्मीर: सोपोर आतंकी हमले में एक PSO समेत दो की मौत के बाद एक्शन, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है. टीआरएफ एक साल पुराना संगठन ही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकी शामिल थे. बताया जा रहा है कि आतंकियों के इलाके में ही छिपे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरेबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
2- कोरोना की बेकाबू रफ्तार: एक दिन में आए 68 हजार नए मामले, पहले जैसे हालत की ओर देश!
देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. जैसी पिछले साल पीक पर था वैसे ही हालत की ओर देश बढ़ता दिख रहा है. कोरोना के आंकड़े खुद ये गवाही दे रहे हैं. बीते दो दिनों से कोरोना के 62 हजार से अधिक केस आ रहे थे लेकिन बीते चौबीस घंटे में सोमवार को कोरोना मामलों में भारी वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 68 हजार, 20 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.
3- सैफई: यादव परिवार की होली में अखिलेश ने संभाला मंच, इस बार नहीं आए चाचा शिवपाल
देश भर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां एक तरफ सभी लोग रंग में सराबोर हैं वहीं सैफई में भी होली मनाई गई. यहां यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के घर पर होली खेली गयी. इस मौके पर अखिलेश और रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ होली का त्योहार मनाया.
4- शरद पवार-अमित शाह की मीटिंग पर बोले संजय राउत- ऐसा कुछ नहीं था, बीजेपी ने किया कंफर्म
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में चल रही तकरार के बीच अमित शाह और शरद पवार की मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. इस बीच शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि मैं भरोसे से कह सकता हूं कि ऐसी कोई मीटिंग नहीं हुई है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम इस बार सबसे हाई-प्रोफाइल सीट है. क्योंकि इस सीट से खुद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी की ओर से शुभेन्दु अधिकारी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में व्हीलचेयर पर रोड शो किया.