scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

चिराग पासवान के एलजेपी से अलग होने के बाद उन्हें दूसरे पार्टियों से ऑफर मिल रहे हैं. वहीं जानकारी मिली है कि जेडीयू और बीजेपी की मिलीभगत से चिराग को बाहर निकाला गया है. वहीं कोरोना का नया वैरिएंट 'डेल्‍टा प्‍लस' सामने आया है.

Advertisement
X
बड़ी खबरें
बड़ी खबरें

गाजियाबाद के लोनी इलाके में बुजुर्ग से क्रूरता मामले को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. वहीं चिराग पासवान के एलजेपी से अलग होने के बाद उन्हें दूसरे पार्टियों से ऑफर मिल रहे हैं. वहीं जानकारी मिली है कि जेडीयू और बीजेपी की मिलीभगत से चिराग को बाहर निकाला गया है. वहीं कोरोना का नया वैरिएंट 'डेल्‍टा प्‍लस' सामने आया है. इधर UP में 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है. पढ़ें, मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1. बुजुर्ग से क्रूरताः राहुल का ट्वीट-सच्चे राम भक्त नहीं कर सकते, सीएम योगी का जवाब-शर्म कीजिए!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में ऑटो में बैठे एक बुजुर्ग की जय श्रीराम न बोलने पर पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसे लेकर हमला बोला है. राहुल ने इसे शर्मनाक बताया है. वहीं, राहुल गांधी पर सीएम योगी ने पलटवार किया है.

2. बिहार NDA में बढ़ सकती थी खटास...इसलिए दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाले गए चिराग
विरासत में मिली राजनीति को चिराग पासवान संभाल नहीं पाए. अपने पिता की बनाई पार्टी से ही बेदखल कर दिए गए. क्या इसे अनुभव की कमी मानी जाएगी? राजनीति के धाकड़ खिलाड़ी चाल को पहले समझ कर मात देते हैं. लेकिन चिराग इस खतरे को भांप नहीं पाए. स्वर्गीय रामविलास पासवान ने पार्टी की कमान अपने युवा बेटे को दी, ताकि वो इसका विस्तार कर सकें. पार्टी का कमान बेटे को सौंपने के बाद जबतक रामविलास पासवान ज़िंदा रहे उन्होंने चिराग के हर फैसले का समर्थन किया.

Advertisement

3. ‘तेजस्वी को CM बनवाएं, खुद दिल्ली संभालें’, LJP में टूट के बाद चिराग को राजद, कांग्रेस के ऑफर
कोरोना संकट से उबर रहे बिहार में एक बार फिर राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो रही हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में टूट होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान अलग-थलग हो गए हैं. ऐसे में अब चिराग पासवान को विपक्षी पार्टियों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस हो या राष्ट्रीय जनता दल, हर कोई चिराग को अपने साथ जोड़ने की बात कह रहा है.

4. कोरोना: एंटीबॉडी ट्रीटमेंट पर असर डाल रहा 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट! डॉ. पॉल ने कहा- हम इसे ट्रैक कर रहे
कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है. कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट सामने आया है. इस वैरिएंट को 'डेल्‍टा प्‍लस' या 'एवाई.1' नाम दिया गया है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट स्पाइक प्रोटीन में नया म्यूटेशन है जो मार्च के महीने में यूरोप में देखा गया.

5. UP में 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील, मॉल-रेस्टोरेंट और बाजारों को राहत
उत्तर प्रदेश में 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में रियायत देने का ऐलान किया गया है. रात के कर्फ्यू में भी ढील दी गई है. नए प्रोटोकॉल के तहत कोरोना कर्फ्यू रात्रि 09 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक रहेगा. कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट, मॉल को 50% क्षमता के साथ खोला जा सकेगा. इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जायेगी. इसके अलावा फिर से मॉल खोले जा सकेंगे. रेस्टोरेंट में भी ढील दी जाएगी. सीएम ने 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल के साथ मॉल व रेस्‍टोरेंट खोलने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement