महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली में गृह सचिव से मिले और पूरे मामले पर सीबीआई से जांच कराने की मांग की. तो वहीं कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को रफ्तार देने के लिए भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है. एक अप्रैल से अब देश में 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग पाएगी. पढ़ें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. वसूली विवादः गृह सचिव से मिलकर फडणवीस ने सौंपे सबूत, CBI जांच की मांग
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली में गृह सचिव से मिले और पूरे मामले पर सीबीआई से जांच कराने की मांग की. तो वहीं सुप्रीम कोर्ट मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर कल बुधवार को सुनवाई करेगा.
2. 'आजतक' से बोले अमित शाह-ममता जी को अपनी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए
मेदिनीपुर में रोड शो करने के दौरान आजतक के साथ खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि जनता की इच्छा के मुताबिक संकल्प पत्र तैयार किया गया है. घुसपैठ मुक्त बंगाल का वादा किया है. बंगाल की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है. उन्होंने ममता बनर्जी की चोट पर कहा कि ममता को अपनी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए.
3. एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर वाले सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला
कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को रफ्तार देने के लिए भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है. एक अप्रैल से अब देश में 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग पाएगी.
4. छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने IED से बस उड़ाई, 3 जवान शहीद, 10 जख्मी
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने IED से जवानों की बस उड़ाई दी. इसमें तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 10 जख्मी बताए जा रहे हैं.
5. क्रुणाल का डेब्यू में धमाका, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर हुए इमोशनल, हार्दिक ने संभाला
टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने अपने डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच में इतिहास रचा है. क्रुणाल डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.