बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे थम गया. पहले चरण के 16 जिलों की 71 सीटों पर फतह के लिए पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. पहले चरण के चुनाव प्रचार में बेरोजगारी और लालू के जंगलराज का मुद्दा सबसे ज्यादा हावी रहा
बिहारः पहले दौर का चुनाव प्रचार, '7 निश्चय', 'जॉब', 'जेल' और अब '9 बच्चे'!
तेजस्वी यादव अपनी हर रैली में 10 लाख रोजगार देने के वादे का जिक्र करते नजर आए तो नीतीश कुमार ने अपने 7 निश्चय से चुनाव कैंपेन शुरू किया था और लालू राज के बहाने आरजेडी पर हमला बोला और कहा कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं.
'परिवार' पर अटैक के बाद तेजस्वी का जवाब- 'नीतीश जी के अपशब्द भी मेरे लिए आशीर्वचन'
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान से 24 घंटे पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़े सधे अंदाज में हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अब शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं और वे उनके अपशब्द को भी आशीर्वचन के रूप में ले रहे हैं.
इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी- UP में बेकसूरों के खिलाफ गोहत्या कानून का दुरुपयोग
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को गोहत्या निरोधक कानून 1955 के प्रावधानों के इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर की है. कोर्ट ने कहा कि निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए इस कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है. फॉरेंसिक सबूत के अभाव में किसी भी मीट को गोमांस बता दिया जाता है.
फरीदाबाद: छात्रा को जबरन कार में बैठा रहा था युवक, इनकार करने पर गोली मार की हत्या
हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह मामला बल्लभगढ़ का है, जहां दिनदहाड़े छात्रा की हत्या को अंजाम दे कर कार सवार आरोपी फरार हो गया.
IPL में दोबारा खेल सकते हैं चोटिल रोहित, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चुने जा सकते हैं
भारत के सीमित ओवर के उप कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई तीनों प्रारूप के टीम से बाहर हो गए. लेकिन हफ्तेभर में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने उतर सकते हैं. फिटनेस साबित करने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जा सकते हैं.