महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में रविवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इमारत में रहने वाले काफी लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पढ़ें, सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.
1-महाराष्ट्र: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों की मौत, 11 घायल, रेस्क्यू जारी
तीन मंजिला मकान के हिस्से के 21 फ्लैट में काफी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक रात 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में कोहराम मच गया. स्थानीय नागरिक और मनपा की टीम राहत और बचाव का काम कर रहे हैं.
2-IPL: अंपायर के 'शॉर्ट रन' फैसले पर उठे सवाल, फैंस बोले- दिल्ली नहीं पंजाब है 'विनर'
रविवार को आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ. निर्धारित ओवरों में स्कोर बराबर रहने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को सुपर ओवर में मात दी.
3-अनलॉक- 4 में आज से मिलेंगी ये रियायतें, पर्यटकों के लिए खुल जाएगा ताजमहल
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश तेजी से अनलॉक मोड में जा रहा है. फिलहाल अनलॉक- 4 चल रहा है. जिसके तहत तमाम तरह की गतिविधियों की छूट दे दी गई है. अनलॉक- 4 भी कई चरणों का रहा.
4-तनाव के बीच चीन पर भारत की पैनी निगाहें, लद्दाख के आसमान में राफेल ने भरी उड़ान
भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव की स्थिति बरकरार है. पांच महीने से चल रही खींचतान के बाद अब एक बार फिर कॉर्प्स कमांडर लेवल की बात हो रही है. चीन लगातार भारत को धमकाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हर बार उसे मात मिल रही है.
5-मानसून सत्र: किसानों के मुद्दे पर आर-पार, सत्तापक्ष और विपक्ष ने की फौज तैयार
संसद का मानसून सत्र चल रहा है. वहीं मानसून सत्र के सातवें दिन राज्यसभा में कृषि से संबंधित दो बिल पास किए गए. इन बिल को लेकर विपक्ष की ओर से काफी हंगामा देखने को मिला. वहीं किसान बिल के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही एक-दूसरे पर हमलावर रुख अपना रही है.