पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल में चुनाव प्रचार करने के बजाय कल कोरोना के हालात पर बैठक करेंगे. वह कल शुक्रवार को कोरोना को लेकर एक हाईलेवल बैठक में शामिल होंगे. तो वहीं महामारी की तेज रफ्तार के बीच अब एक मई से सभी व्यस्कों भी वैक्सीन देने की तैयारी शुरू की दी गई है. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. पीएम मोदी ने बंगाल दौरा रद्द किया, कल शाम 5 बजे वर्चुअल रैली करेंगे
पीएम मोदी बंगाल में चुनाव प्रचार करने के बजाय कल कोरोना के हालात पर बैठक करेंगे. खुद उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि वह शुक्रवार को कोरोना को लेकर एक हाईलेवल बैठक में शामिल होंगे.
2. भारत को 'नो-प्रॉफिट' पर वैक्सीन देने की पेशकश, अमेरिकी कंपनी Pfizer का ऐलान
देश में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए, सरकार ने पिछले हफ्ते Moderna, फाइजर और Johnson & Johnson द्वारा विकसित वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल को मंजूरी देने पर बातचीत की है.
3. Bengal Election: TMC का आरोप- CRPF ने हमारे कार्यकर्ता के पैर में गोली मारी
पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान आज हुआ. इस दौर में बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की परीक्षा है.
4. हाई कोर्ट का दिल्ली सरकार से सवाल- RT-PCR टेस्ट में क्यों कमी आ रही
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से उन अस्पतालों की लिस्ट मांगी जिसमें ऑक्सीजन की कमी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए केंद्र एक अलग कॉरिडोर तैयार करे.
5. कोरोना: 18 वर्ष से ऊपर वाले वैक्सीन के लिए 28 अप्रैल से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
कोरोना माहामारी की तेज रफ्तार के बीच एक मई से अब 18 साल से ऊपर वालों को भी वैक्सीन देने की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो रही है.