पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में रैली को संबोधित किया. सीएम ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हमसे टकराता है, चूर-चूर हो जाता है. तमिलनाडु कांग्रेस ने कहा कि विधानसभा चुनाव में द्रमुक (DMK) चुनी जाती है तो उनकी पार्टी सत्ता में हिस्सेदारी की मांग नहीं करेगी. वहीं कटिहार में बेटे की लाश बोरे में भरकर ले जाते पिता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
1. पीएम मोदी का विपक्ष को जवाब- हां, दोस्तों के लिए ही काम करूंगा, क्योंकि मेरे दोस्त गरीब हैं
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में रैली को संबोधित किया. ब्रिगेड ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की सरकार और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आज कल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं. मैं गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है जानता हूं.
2. 'हमसे जो टकराता है, चूर-चूर हो जाता है', PM मोदी की रैली के बाद ममता का जोरदार हमला
पश्चिम बंगाल में रविवार को बीजेपी और टीएमसी ने एक दूसरे पर जमकर सियासी तीर छोड़े. एक तरफ कोलकाता में पीएम मोदी की मेगा रैली हुई तो दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी ने महंगाई के खिलाफ सिलीगुड़ी में पदयात्रा की. ब्रिगेड परेड मैदान से जहां पीएम मोदी ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं सिलीगुड़ी से सीएम ममता ने पलटवार किया.
3. तमिलनाडुः कांग्रेस ने कहा- डीएमके जीती तो सत्ता में नहीं मांगेंगे हिस्सेदारी
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने रविवार को कहा कि अगर 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में द्रमुक (DMK) चुनी जाती है तो उनकी पार्टी सत्ता में हिस्सेदारी की मांग नहीं करेगी. सीट बंटवारे पर समझौता होने के बाद केएस अलागिरी ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्षता के लिए एकजुट हैं. हमारा गठबंधन धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए लड़ रहा है. तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस प्रमुख केएस अलागिरी ने कहा कि बीजेपी एक बीमारी की तरह बढ़ रही है जो कोरोना से भी बदतर है.
4. बिहार: कटिहार में बेटे की लाश बोरे में ले जाने के मामले में दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड
बिहार के कटिहार जिले में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. थाने तक जाने के लिए एक पिता को प्लास्टिक की बोरी में अपने बेटे का शव लेकर करीब 3 किमी तक पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा. बेटे की लाश बोरे में भरकर ले जाते पिता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद बिहार पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. बिहार पुलिस ने दो थानों के पुलिस अधिकारियों को लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया है.
5. Weather forecast: 11 मार्च से कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें अपने राज्य के मौसम का मिजाज
इस बार समय से पहले ही लोगों को गर्मी का अनुभव होने लगा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा बढ़ने लगा है. ऐसे में लोगों को थोड़ी सी राहत मिलने वाली है. दरअसल, महाशिवरात्रि यानी 11 मार्च से कई राज्यों में मौसम के मिजाज बदला हुआ नजर आ सकता है. कई राज्यों में 11 मार्च से 13 मार्च तक बारिश की संभावना है.