बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. कुल 57 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. तो वहीं किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पढ़ें, शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. कुल 57 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी भी चुनावी मैदान में हैं.
2. किसान आंदोलन के 100 दिन पर कांग्रेस बोली- 255 मौतों के बाद भी PM के फोन का इंतजार...
किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि 100 दिन के आंदोलन में 255 किसानों की मौत हुई, लेकिन मोदी सरकार के किसी भी मंत्री ने इनके लिए संवेदना तो क्या एक शब्द तक नहीं बोला.
3. बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, प्लेन से इलाज के लिए लाया गया मुंबई
बीजेपी सांसद कार्यालय के मुताबिक, प्रज्ञा ठाकुर ने सांस लेने में परेशानी महसूस की थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई ले जाया गया. प्रज्ञा ठाकुर को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया.
4. चेत जाएं दुनिया के बल्लेबाज, डेब्यू सीरीज में अक्षर पटेल ने कर दिया ये कमाल
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर ली है. टीम इंडिया की सीरीज जीत में स्पिनर अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया है.
5. UP: निषाद सुमदाय को लुभाने की होड़! BJP पर जमकर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियां अभी से तैयारियों में जुटती नजर आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी जहां जय श्रीराम के नारे से चुनावी सभा में वोटरों को लुभाने में जुटी है तो वहीं कांग्रेस भी प्रभु राम को नाव से नदी पार कराने वाले निषाद समुदाय, केवट,मछुआरे जैसी अन्य जातियों को साधने में जुटी हुई है. यही वजह है कि कांग्रेस इन सुमदाय के लोगों को लुभाने के लिए नदी अधिकार यात्रा भी कर रही है.