scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया. महिला एकल के सेमीफाइनल में विश्व की नंबर-1 ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में उन्हें हार झेलनी पड़ी. पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
सिंधु का स्वर्ण पदक का सपना टूटा (फोटो- AP)
सिंधु का स्वर्ण पदक का सपना टूटा (फोटो- AP)

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया. महिला एकल के सेमीफाइनल में विश्व की नंबर-1 ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में उन्हें हार झेलनी पड़ी. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कहा है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे. पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1. बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने पार्टी छोड़ी, सांसद पद से भी इस्तीफा देकर राजनीति से संन्यास का ऐलान
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कहा है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे. अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है. वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं. 

2. UP Board 10th-12th Result 2021: यूपी बोर्ड रिजल्ट घोष‍ित, 10वीं में 99.53%, 12वीं में 97.88% पास
 
UP Board 10th-12th Result 2021: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यम‍िक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए.इस साल 10वीं में 99.53%, 12वीं में 97.88% छात्र पास हैं. आजतक पर भी रिजल्ट होस्ट किया गया है.  स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा आजतक एजुकेशन पर भी चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में इस साल कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल दसवीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 है. इन परीक्षार्थियों में 16,76,916 छात्र और 13,19,115 छात्राएं हैं, जिनमें से 16,68,868 छात्र और 13,13,187 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं.

Advertisement

3. प्रयागराजः फाफामऊ घाट पर फिर निकली लाशें, 50 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार
 
संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में एक बार फिर फाफामऊ (Phaphamau Ghat) के गंगा घाट पर दफनाई गयी लाशें बाहर आने लगी हैं. शुक्रवार को करीब 50 से ज्यादा शवों का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. गंगा में आई बाढ़ के कारण शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए नगर निगम कर्मचारियों को खासी दिक्कत का भी सामना करना पड़ा. बाढ़ के कारण नाव से लकड़ियों को लाया जा रहा है. नगर निगम के जोनल अधिकारी अपनी टीम के साथ लगातार रेत से बाहर आई लाशों का अंतिम संस्कार करा रहे हैं. नगर निगम के जोनल अधिकारी नीरज सिंह अपने परिवार की तरह इन लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर उनको मुखाग्नि दे रहे हैं.

4. Tokyo 2020: सिंधु का स्वर्ण पदक का सपना टूटा, वर्ल्ड नंबर-1 शटलर ने दिया झटका
 
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया. महिला एकल के सेमीफाइनल में विश्व की नंबर-1 ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में उन्हें हार झेलनी पड़ी. इससे पहले तक टोक्यो में एक भी गेम नहीं हारने वाली सिंधु इस अहम मैच में आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दीं. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ताइ जु के खिलाफ पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.  

5. UP: बदायूं में भगत सिंह पर नाटक का रिहर्सल कर रहा बच्चा स्टूल से गिरा, फांसी लगने से मौत
 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद बदायूं (Budaun) के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक गांव में 15 अगस्त को भगत सिंह पर नाटक पेश करने की रिहर्सल कर रहे बच्चे के गले में फंदा लगने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के सामने आने के बाद गांव में मातम छा गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement