पंजाब सरकार ने राज्य में बढ़ते Covid-19 मामलों को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले राज्य शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी के कारण पंजाब में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का निर्णय भी लिया है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
कोरोना के चलते 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद, बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित, इस राज्य ने लिया फैसला
राज्य शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. पंजाब बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा क्रमशः 09 अप्रैल और 22 मार्च को शुरू होने वाली थी. बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी किया है जिसके अनुसार पंजाब बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं अब 04 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई के बीच होंगी.
तेंदुलकर ने बताया, क्यों इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही छा गए सूर्यकुमार-ईशान
सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को श्रेय दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस लुभावनी लीग में लगातार विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से मौजूदा क्रिकेटरों को काफी फायदा मिला है.
एंटीलिया केस: मौत से पहले मनसुख हिरेन के साथ की गई थी मारपीट, रिपोर्ट में खुलासा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भले ही एंटीलिया मामले को सुलझाने का दावा कर रही हो. लेकिन मनसुख हिरेन की मौत का मामला अब भी एक पहेली बना हुआ है. मनसुख हिरेन की लाश की केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट आ चुकी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मौत से पहले मनसुख हिरेन को बुरी तरह से मारा पीटा गया था.
बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक का विरोध
बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी पार्टी के विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी भी की. ये सब हुआ एक बिल के विरोध में. दरअसल, बिहार की नीतीश सरकार एक नया बिल लेकर आई है, जिसके कानून बनने के बाद राज्य की पुलिस को कई खास शक्तियां मिल जाएंगी. ये बिल है 'बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021'.
Delhi Weather Forecast: अगले हफ्ते बारिश-ओले का पूर्वानुमान, क्या होली पर लौटेगी ठंड?
दिल्ली में इस बार गर्मी वक्त से पहले ही दस्तक दे चुका है. असर ये रहा कि मार्च के महीने में ही पारा 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. आम तौर पर हिंदी महीने के हिसाब से गर्मी का असल मौसम तो होली के बाद ही शुरू होता है, लेकिन इस साल होली 29 मार्च की है. ऐसे में गर्मी ने पहले ही लोगों को तर-बतर दिए. लेकिन 10 दिनों बाद वाली होली से ठीक पहले दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है.