scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उसके मन में भगवान नहीं राक्षस है. पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन दिन तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

Advertisement
X
सबसे तेज सौ विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह  (Photo-Getty Images)
सबसे तेज सौ विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह (Photo-Getty Images)

दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने को तैयार एयर इंडिया के विमान में चीटियां दिखीं. इसके बाद विमान बदल दिया गया. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उसके मन में भगवान नहीं राक्षस है. पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन दिन तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. वहीं जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज सौ विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. 

1- दिल्लीः एयर इंडिया के एक विमान में दिखीं चीटियां, रद्द हुआ टेकऑफ, विमान में सवार थे भूटान के प्रिंस

राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक अजीब वाक्या सामने आया. यहां  एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-111) का टेक ऑफ रद्द करना पड़ा. दरअसल, विमान के बिजनेस क्लास में चीटिंयां दिखने पर विमान का टेक ऑफ रद्द कर दिया गया. इस विमान को लंदन के लिए उड़ान भरनी थी और विमान में भूटान के राजकुमार भी सवार थे. मामला सामने आने के बाद विमान बदल दिया गया जिससे कि किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

2- झारखंडः सीएम हेमंत सोरेन बोले- 'भाजपा के मन में भगवान नहीं राक्षस हैं'

झारखंड विधानसभा में सोमवार को सदन में नमाज के लिए अलग से कमरा अलॉट किए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. भाजपा विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान हेमंत सोरेन ने भी भाजपा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'भाजपा के मन में भगवान नहीं राक्षस हैं.' हेमंत सोरेन ने भाजपा के रवैये पर भी सवाल उठाए. सोरेन ने कहा, सदन में हंगामे की वजह से सीएम प्रश्नकाल नहीं हो सका.

Advertisement

3- तालिबान का दावा- पंजशीर पर किया कब्जा, अहमद मसूद बोले- खून की आखिरी बूंद तक हार नहीं मानेंगे

अहमद मसूद ने कहा है कि हम तालिबान के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. अहमद मसूद ने तालिबान पर पाकिस्तान की मदद से बर्बर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तालिबान नहीं बदला है. वह अब अधिक दमनकारी, क्रूर, चरमपंथी और अधिक हिंसक हो गया है. अहमद मसूद का यह ऑडियो संदेश ऐसे समय में आया है जब तालिबान ने पंजशीर फतह का दावा करते हुए विरोधियों को ये चेतावनी दी है कि जिसने भी उसके खिलाफ हथियार उठाया उसके साथ पंजशीर जैसा सलूक किया जाएगा.

4- Weather Forecast: पंजाब समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट, जानें मौसम

मॉनसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, ग्वालियर, पटना, डाल्टनगंज और फिर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर से गुजर रही है. कच्छ और आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में 7 से 10 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की आशंका भी व्यक्त की गई हैं.

Advertisement

5- Ind vs Eng: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ा कपिल देव का ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट हासिल कर लिया है. ये कारनामा उन्होंने सिर्फ 24 मैचों में किया. उन्होंने इसके साथ ही महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जसप्रीत बुमराह टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेस बॉलर बन गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement