इंडिया टुडे-माय एक्सिस के एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि असम और केरल में जनता सत्ता बदलने के मूड में नहीं हैं. वहीं, तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक की विदाई हो सकती है. यहां द्रमुक 195 तक सीटें जीत सकती हैं.
Exit poll: असम-केरल में नहीं बदला सत्ता का रंग, तमिलनाडु में चला स्टालिन का जादू
पश्चिम बंगाल में आज आखिरी चरण की वोटिंग भी खत्म हो गई. अब 2 मई को नतीजे आएंगे. उससे पहले इंडिया टुडे-माय एक्सिस के एग्जिट पोल में बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है. बीजेपी को 292 सीटों में से 134 से 610 और टीएमसी को 130 से 156 सीटें मिलने के आसार हैं.
Exit poll: बंगाल में BJP का कमाल, कांटे की टक्कर में TMC से निकली आगे
सीरम इंस्टीट्यूट के बाद भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन की कीमतें राज्य सरकारों के लिए कम कर दी है. भारत बायोटेक अब राज्य सरकारों को कोवैक्सीन का एक डोज 400 रुपए में देगा. जबकि, पहले उसने इसकी कीमत 600 रुपए प्रति डोज रखी थी. हालांकि, निजी अस्पतालों को 1,200 रुपए में ही वैक्सीन मिलेगी.
भारत बायोटेक ने भी Covaxin के दाम घटाए, राज्यों को 600 की जगह 400 रुपए में मिलेगी वैक्सीन
टीकाकरण अभियान को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक बड़ा सवाल उठाया है. हाईकोर्ट का सवाल है कि क्या कोरोना वैक्सीनेशन के वक्त आधार कार्ड जरूरी है? कोर्ट के सामने मुद्दा आया था कि कई लोगों को आधार कार्ड ना होने की वजह से वैक्सीन नहीं लग पा रही है. इस पर हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार से पूछा है कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें वैक्सीन कैसे लगेगी?
आधार कार्ड नहीं तो कोरोना वैक्सीन कैसे लगेगी? बॉम्बे HC का केंद्र से सवाल
इस साल का पहला चंद्रग्रहण 26 मई को लगने जा रहा है. 26 मई को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा. इस ग्रहण का प्रभाव वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र पर सबसे ज्यादा पड़ेगा. 3
Chandra Grahan 2021: इस दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें समय और भारत पर असर