scorecardresearch
 

भारत बायोटेक ने भी Covaxin के दाम घटाए, राज्यों को 600 की जगह 400 रुपए में मिलेगी वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट के बाद कोवैक्सीन बना रही भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन की कीमतें राज्य सरकारों के लिए घटा दी है. भारत बायोटेक अब राज्यों को वैक्सीन का एक डोज 600 रुपए की बजाय 400 रुपए में देगी.

Advertisement
X
कोवैक्सीन की कीमत 200 रुपए कम कर दी है. (फाइल फोटो-PTI)
कोवैक्सीन की कीमत 200 रुपए कम कर दी है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोवैक्सीन के एक डोज की कीमत 200 रुपए कम की
  • निजी अस्पतालों को 1,200 रुपए में ही मिलेगी कोवैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू होने से दो दिन पहले भारत बायोटेक ने भी राज्यों के लिए कोवैक्सीन की कीमत 200 रुपए घटा दी है. अब राज्यों को कोवैक्सीन का एक डोज 600 रुपए की बजाय 400 रुपए में मिलेगा. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ने भी बुधवार को कोविशील्ड के दाम घटा दिए थे.

हालांकि, भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए कम की है. निजी अस्पतालों के लिए नहीं. निजी अस्पतालों को अभी भी कोवैक्सीन का एक डोज 1,200 रुपए में ही खरीदना होगा. जबकि, केंद्र को एक डोज 150 रुपए में मिलेगा. 

वैक्सीन की तीन अलग-अलग कीमतों को लेकर विवाद था. राज्य सरकारों और विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए थे. इसके बाद केंद्र ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से वैक्सीन की कीमतें कम करने को लेकर बात की थी. इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने बुधवार को कोविशील्ड की कीमत राज्य सरकारों के 400 रुपए से घटाकर 300 रुपए कर दी. आज भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन के लिए कीमतें कम कर दी हैं.

कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कीमतें:

  कोविशील्ड कोवैक्सीन
केंद्र सरकार 150 रुपए 150 रुपए
राज्य सरकार 300 रुपए 400 रुपए
निजी अस्पताल 600 रुपए 1,200 रुपए

हालांकि, कीमतें घटने का आम आदमी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वो इसलिए क्योंकि दोनों ही कंपनियों ने कीमत राज्य सरकारों के लिए घटाई हैं. ज्यादातर राज्यों ने पहले ही 18 साल से ऊपर की आबादी को फ्री वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है. लेकिन अगर कोई निजी अस्पताल से वैक्सीन लगवाता है, तो उसे कोविशील्ड के एक डोज के लिए 600 रुपए और कोवैक्सीन के लिए 1,200 रुपए तो चुकाने ही होंगे. कुल मिलाकर सीरम और भारत बायोटेक के फैसले से राज्य सरकारों को बड़ी राहत मिली है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement