दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज न्यूजक्लिक केस में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है. स्पेशल टीम 9000 पन्नों का चार्जशीट लेकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थी. इस मामले में न्यूजक्लिक के प्रमुख प्रबीर पुरकायस्थ को भी कोर्ट में पेश किया गया. चार्जशीट अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर के सामने दायर किया गया है.
बताया जा रहा है कि चार्जशीट में जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जानकारी दी गई है. पुलिस ने एक सौ छापे में करीब 480 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए थे. दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक के प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ यूएपीए के तहत जांच की थी और इसी केस में आज पहली चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने अगस्त 2023 में संस्थान के संस्थापक के खिलाफ केस दर्ज किया था और अक्टूबर महीने में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की गई थी.
यह भी पढ़ें: न्यूजक्लिक केसः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मुंबई रवाना, मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा से कर सकती है पूछताछ
38 करोड़ रुपये की फंडिंग का मामला
न्यूजक्लिक पर आरोप है कि इन्हें विदेश से लगभग 38 करोड़ की फंडिंग मिली थी. एफआईआर में दर्ज है कि अमेरिका के करोड़पति नवल राय सिंघम लगातार न्यूजक्लिक को फंडिंग कर रहे थे. एफआईआर दर्ज करने के बाद स्पेशल सेल ने इन आरोपों की जांच की और अब पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है.
न्यू यूॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट किया था दावा
5 अगस्त को न्यूयॉर्क टाइम्स ने "चीनी प्रचार के वैश्विक वेब से जुड़ा एक अमेरिकी टेक मुगल" टॉपिक के साथ एक लेख प्रकाशित की थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि न्यूजक्लिक अमेरिकी करोड़पति सिंघम से फंड हासिल करने वाले एक ग्लोबल नेटवर्क का हिस्सा था, जिसके कथित तौर पर चीनी सरकारी मीडिया के लोगों से करीबी संबंध हैं.
यह भी पढ़ें: 'चीन से एक पैसा भी नहीं आया...'. न्यूजक्लिक केस में हाई कोर्ट में सीनियर वकील कपिल सिब्बल का दावा
NYT के आरोपों को न्यूजक्लिक ने बताया था निराधार
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जोर देकर कहा था कि कांग्रेस, चीन और न्यूजक्लिक बीच मिलिभगत है और वे वेबसाइट के जरिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को न्यूजक्लिक ने दो दिन दिन बाद जारी एक बयान में खारिज किया था और आरोपों को निराधार बताया था.