गुड मॉर्निंग! आज 22 मई है. आज के दिन 1906 में राइट ब्रदर्स ऑरविल और विल्बर राइट को अपनी फ्लाइंग मशीन के लिए अमेरिकी पेटेंट मिला था. इस तरह प्लेन के आविष्कार और इसके व्यावसायिक इस्तेमाल ने क्रांतिकारी बदलाव किया. अब आइए जानते हैं कि आज तक के न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है?
दिल्ली के कप में चाय के साथ-साथ तूफान भी... हरियाणा के ऊपर चक्रवाती हवाओं की वजह से बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में भारी धूल भरी आंधी, तेज बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचाई. इससे तापमान में भारी गिरावट आई, मेट्रो लाइनें प्रभावित हुईं और कई जगह पेड़ गिर गए. नोएडा के सेक्टर 14ए में बोर्ड ढह गया. दक्षिण-पूर्व दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में तूफान की जह से एक दिव्यांग शख्स की मौत हो गई. प्रकृति के कहर की वजह से चाय तेज उबाल के साथ पकी है.
जासूसी का सूप और ज्योति का PAK कनेक्शन... जासूसी के आरोप में 15 मई को गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हरियाणा पुलिस ने नई जानकारी शेयर की है. ज्योति की कस्टडी आज खत्म हो रही है. पुलिस ने संवेदनशील और गोपनीय डेटा तक ज्योति की पहुंच से इनकार किया है लेकिन इसकी पुष्टि की है कि उसके पाकिस्तान से कॉन्टैक्ट थे. क्या इस सूप को जल्दबाजी में पकाया गया है? ये तो वक्त ही बताएगा.
बीकानेरी स्नैक्स और पीएम मोदी की यात्रा.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर होंगे. वह यहां देशनोक में करणी माता के मंदिर में पूजा करेंगे. करणी माता को बीकानेर की संरक्षक माना जाता है. यह शहर मिठाइयों और स्नैक्स के लिए लोकप्रिय है. पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के नाल एयरबेस का दौरा करेंगे और अमृत भारत देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पलाना में 26000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाएंगे.
डिजर्ट चेंजर... अब नो PAK... पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव मिठाइयों में भी देखने को मिल रहा है. अब मोती पाक और मोती श्री या मैसूर पाक से पाक हटेगा और श्री लगेगा. हालांकि, मिठाई के नाम में लगे इस पाक का पाकिस्तान से कोई कनेक्शन नहीं है. कहते हैं कि नाम में क्या रखा है लेकिन नाम में ही सबकुछ रखा है. ऐसा लग रहा है.
ढाका में बांग्ला-पाक की खिचड़ी... पहलगाम हमले के एक महीने बाद खुफिया जानकारी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के आतंकी गठजोड़ का पता चला है. ढाका में कट्टरपंथी इस्लामिस्ट्स ने पाकिस्तान के प्रति निष्ठा जताई है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बावजूद स्लीपर सेल अभी भी सक्रिय है.
कॉन्टिनेंटल बुफे और ऑपरेशन सिंदूर की केमेस्ट्री... ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखने के लिए केंद्र सरकार ने सात डेलिगेशन गठित किए हैं, जिनमें विभिन्न दलों के 51 सांसद और पूर्व मंत्री शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय के 8 अधिकारी भी इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा हैं. बैजयंत पांडा, रविशंकर प्रसाद (दोनों भाजपा), संजय कुमार झा (जदयू), श्रीकांत शिंदे (शिवसेना), शशि थरूर (कांग्रेस), कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके) और सुप्रिया सुले (राकांपा-सपा) के नेतृत्व में ये सातों प्रतिनिधिमंडल कुल 32 देशों और आखिरी में सभी 59 सदस्य बेल्जियम के ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ मुख्यालय का दौरा करेंगे. इस बीच पाकिस्तान में स्कूली बस पर आतंकी हमले में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.
कड़वा निवाला.... छत्तीसगढ़ का नक्सली ऑपरेशन... छत्तीसगढ़ में नक्सली ऑपरेशन में 30 नक्सलियों को ढेर किया गया. इनमें एक करोड़ का इनामी टॉप कमांडर बसवराजू भी था.
अब लीगल प्लैटर... सुप्रीम कोर्ट वक्फ संशोधन कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी सुनवाई होगी.
मौसम और कोविड का टैंगो... गोवा में 26 मई तक भारी बारिश का अलर्ट है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश पहले से ही पानी-पानी है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 47.6 डिग्री तक चढ़ गया. गुजरात ने नर्मदा नदी से 30,689 एमसीएफटी पानी छोड़ दिया. वहां केरल में कोरोना के मामले 182 हो गए.