लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के अंबेडकर नगर से राजस्थान के कोटा होते हुए नई दिल्ली तक एक नई ट्रेन का शुभारंभ किया है. रविवार को अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बिरला और केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मध्य प्रदेश के कोटा और अंबेडकर नगर स्टेशन पर मौजूद थे.
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि अंबेडकर के जन्मस्थान को नई दिल्ली से जोड़ने वाली नई ट्रेन (डॉ अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस) भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता के रूप में उनके काम और भूमिका के लिए एक श्रद्धांजलि है.
उन्होंने कहा कि रेलवे पंचतीर्थ - अंबेडकर के जन्म स्थान, शिक्षा स्थान, जहां उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया, मृत्यु स्थान और उनके अंतिम संस्कार स्थल को जोड़ने के लिए एक भारत गौरव ट्रेन शुरू करने की भी योजना बना रहा है - ताकि उनके अनुयायियों के लिए यात्रा की सुविधा हो सके.
नई ट्रेन को अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राज्य के लिए एक उपहार बताते हुए सीएम यादव ने कहा कि इससे नई दिल्ली से संपर्क बेहतर होगा. यादव ने कहा, "राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और यात्री आसान, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का लाभ उठा सकेंगे."
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, "अपने दैनिक सामान्य संचालन के दौरान ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे डॉ अंबेडकर नगर से चलेगी और इंदौर, उज्जैन और कोटा होते हुए अगले दिन सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी."
उन्होंने कहा कि वापसी की यात्रा के लिए ट्रेन नई दिल्ली से रात 11.25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.50 बजे अपने अंतिम स्टेशन डॉ अंबेडकर नगर पहुंचेगी. कुमार ने कहा कि ट्रेन 13 घंटे में 848 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और मध्य प्रदेश और राजस्थान के 15 महत्वपूर्ण शहरों और गंतव्यों को जोड़ेगी.