नए संसद भवन का उद्घाटन हो चुका है. विपक्ष के कड़े विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया. तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया. प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पूजा में बैठे थे.
धार्मिक अनुष्ठान के बाद अधीनम संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा, जिसे नए संसद भवन में स्थापित कर दिया गया. कार्यक्रम दो चरणों में हुआ. दूसरे चरण में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के संदेश को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने पढ़ा. उसके बाद लोकसभा स्पीकर ने अपनी बात रखी और फिर प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन से पहली बार संबोधित किया. आइए, जानते हैं कि उद्घाटन के दौरान कौन से 10 मोमेंट बेहद खास रहे.
1. राजदंड को किया दंडवत प्रणाम
हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री ने नए संसद का उद्घाटन किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी को अधीनम के संतों ने सेंगोल सौंपा. प्रधानमंत्री ने राजदंड को साष्टांग प्रणाम किया और इसके बाद सेंगोल को संसद में स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया.
2. तमिलनाडु के संतों ने किया मंत्रोच्चार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित किया. तमिलनाडु से आए अधीनम संतों के मंत्रोच्चार के बाद पीएम मोदी ने सेंगोल को लोकसभा में स्पीकर की चेयर के पास सेंगोल की स्थापना की. इसके बाद उन्होंने नए संसद भवन का उद्घाटन किया.

3. श्रमिकों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में श्रमिकों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि संसद भवन ने 60 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया. उन्होंने इस इमारत के लिए अपना पसीना बहाया है. इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलरी भी संसद में बनी है. संसद निर्माण में उनका योगदान भी अमर हो गया है.
4. जारी किया 75 रुपये का सिक्का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय डाक विभाग के स्मारक डाक टिकट जारी किया. इसके बाद उन्होंने भारतीय वित्त विभाग द्वारा तैयार किए गए 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया.
5. देशभर से जुटाई गई सामग्री
नए संसद भवन के निर्माण के लिए देशभर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया. जैसे नागपुर से सागौन की लकड़ी, राजस्थान के सरमथुरा से सैंडस्टोन, यूपी के मिर्जापुर की कालीन, अगरतला से बांस की लकड़ी और महाराष्ट्र के औरंगाबाद और जयपुर से अशोक प्रतीक को मंगवाया गया है.
6. सर्वधर्म सभा का भी आयोजन
नए संसद भवन का उद्घाटन होने के बाद पार्लियामेंट परिसर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग धर्मों के विद्धानों और गुरुजनों ने अपने धर्म के बारे में विचार रखे और पूजा की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पूरी केंद्रीय कैबिनेट मौजूद रही.
7. पेश किया 9 साल का रिपोर्ट कार्ड
- गरीबों के 4 करोड़ आवास और 11 करोड़ शौचालय बनने का संतोष हैं.
- नौ साल में गांवों को जोड़ने के लिए चार लाख किमी से ज्यादा सड़कों का निर्माण हुआ.
- पानी की बूंद-बूंद बचाने के लिए 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया.
- देश में 30 हजार से ज्यादा नए पंचायत भवन भी बनाए गए.

8. दिग्गजों ने दी VIDEO को आवाज
पीएम मोदी के अनुरोध के बाद शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मनोज मुंतशिर जैसी फिल्मी हस्तियों ने नए संसद भवन वीडियो को अपनी आवाज दी. इसे पीएम मोदी ने खुद रिट्वीट किया.
9. शॉर्ट फिल्म की हुई स्क्रीनिंग
नए संसद भवन में शॉर्ट मूवी 'संसद का नव निर्मित भवन' की स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद सेंगोल पर बनी शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग हुई.
10. नए संसद भवन में क्या है खास?
पुरानी संसद का आकार गोल है, जबकि नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है. अभी लोकसभा में 590 और राज्यसभा में 280 लोगों की सिटिंग कैपेसिटी है. जबकि नए संसद भवन की बात करें तो लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है. इसके अलावा नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है. दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकते हैं.
संबोधन में महिलाओं का जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महिलाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में 11 करोड़ शौचालय बनाए गए. इसका संतोष है. इन्होंने महिलाओं की गरिमा की रक्षा की, उनका सिर ऊंचा किया. जब सुविधाओं की बात हो रही है तो बीते 9 सालों में गांवों को जोड़ने के लिए चार लाख किमी से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया गया.