scorecardresearch
 

नेपाल ने बिहार को शुरू की बिजली सप्लाई, भारत को बिजली बेचकर कमाए 17 अरब रुपये

मौजूदा समय में भारत को हर दिन लगभग 620 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. पिछले साल नेपाल ने भारत को बिजली बेचकर 17.06 अरब रुपये का राजस्व अर्जित किया था. इसी अवधि के दौरान, नेपाल ने 16.93 अरब रुपये मूल्य की बिजली का आयात किया.

Advertisement
X
नेपाल ने बिहार को शुरू की बिजली सप्लाई.
नेपाल ने बिहार को शुरू की बिजली सप्लाई.

नेपाल द्वारा बिहार को बिजली सप्लाई करना शुरू हो गया है. एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) ने पहली बार बिहार को 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी है. एनईए के प्रवक्ता चंदन घोष ने बताया कि एनईए ने गुरुवार को पहले चरण में कटैया-कुशवाहा ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से बिजली की यह सप्लाई शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि नेपाल को बिहार को 125 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने की मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे इसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा.

हर दिन 620 मेगावाट की सप्लाई

जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में भारत को हर दिन लगभग 620 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. पिछले साल नेपाल ने भारत को बिजली बेचकर 17.06 अरब रुपये का राजस्व अर्जित किया था. इसी अवधि के दौरान, नेपाल ने 16.93 अरब रुपये मूल्य की बिजली का आयात किया.

यह भी पढ़ें: 'नेपाल किसी देश की फोटोकॉपी मशीन नहीं', PM ओली का प्रचंड की दो टूक, बांग्लादेश जैसी स्थिति की खारिज

भारत की ओर से दी गई थी मंजूरी

खबरों के अनुसार, भारत ने पिछले महीने ही नेपाल को 251 मेगावाट अतिरिक्त बिजली निर्यात करने की अनुमति दी थी. एक सरकारी बयान में कहा गया था कि यह पहली बार है जब नेपाल, बिहार को मध्यम अवधि के बिक्री समझौते के तहत बिजली की आपूर्ति करेगा. 

Advertisement

नेपाल ने कितना कमाया

पिछले साल नेपाल ने भारत को बिजली बेचकर 17.06 अरब रुपये का राजस्व अर्जित किया था. बयान में कहा गया है कि 251 मेगावाट की इस मंजूरी से पहले ही नेपाल पिछले वित्त वर्ष में 16.93 अरब नेपाली रुपये की बिजली बेच चुका था. बता दें कि भारत और नेपाल ने दीर्घकालिक बिजली व्यापार के लिए एक समझौता किया है, जिसमें अगले 10 साल में नेपाल से भारत को 10,000 मेगावाट तक बिजली की बिक्री की बात कही गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement