scorecardresearch
 

नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा अगले महीने भारत दौरे पर, वाइब्रेंट गुजरात समिट में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री देउबा वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए 10 जनवरी को भारत आएंगे. द्विवार्षिक वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन 10-12 जनवरी 2022 को किया जाना निर्धारित है.

Advertisement
X
भारत आएंगे नेपाली PM देउबा. (फाइल फोटो)
भारत आएंगे नेपाली PM देउबा. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत आएंगे नेपाल के PM
  • वाइब्रेंट गुजरात समिट में करेंगे शिरकत
  • PM मोदी से हो सकती है देउबा की मुलाकात

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) अगले महीने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से भी मिलने की संभावना है.

काठमांडू पोस्ट ने काठमांडू और नई दिल्ली में राजनयिक स्रोतों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए 10 जनवरी को भारत के लिए रवाना हो रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि दौरे का विस्तृत कार्यक्रम उपलब्ध नहीं है, लेकिन विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री देउबा और मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है.

यहां आपको बता दें कि द्विवार्षिक वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन 10-12 जनवरी 2022 को किया जाना निर्धारित है.  

जानिए देउबा के बारे में 

नेपाल के पांचवें प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा का जन्म 13 जून, 1946 को हुआ था वह लंबे वक्त से नेपाली कांग्रेस सभापति हैं. उन्होने नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री के रूप में साल 2017 में शपथ ली थी. इससे पहले 1995 से 1997 तक, फिर 2001 से 2002 तक और 2004 से 2005 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. 

Advertisement

छात्र राजनीति से शुरुआत

शेरबहादुर देउबा ने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. यह था साल 1965 जब वह महज 19 साल के थे. साल 1965 से 1968 तक उन्होंने सुदूर-पश्चिमी छात्र समिति, काठमांडू के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. देउबा नेपाल छात्र संघ के संस्थापक सदस्य थे, जो नेपाली कांग्रेस का एक सहयोगी संगठन था.  

 

Advertisement
Advertisement