scorecardresearch
 

NCP सांसद सुप्रिया सुले का फोन हुआ हैक, पोस्ट कर लोगों से की ये अपील

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गया है. इसकी जानकारी सांसद ने खुद एक्स पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा, 'मेरा फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गए हैं. मुझे कॉल या मैसेज नहीं करें. मैं मदद के लिए पुलिस के संपर्क में हूं.'

Advertisement
X
सुप्रिया सुले का फोन हैक, सांसद ने खुद दी जानकारी.
सुप्रिया सुले का फोन हैक, सांसद ने खुद दी जानकारी.

एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गया है. इसकी जानकारी सांसद ने खुद एक्स पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा, 'मेरा फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गए हैं. मुझे कॉल या मैसेज नहीं करें. मैं मदद के लिए पुलिस के संपर्क में हूं.' जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उनकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर ली है. 

जानें कौन हैं सुप्रिया सुले

महाराष्ट्र की हाई प्रोफाइल सीट बारामती से सांसद सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं. उन्होंने अपनी भाभी और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर लोकसभा का चुनाव जीता है. इस सीट पर सभी की नजर बनी हुई थी.बारामती लोकसभा सीट शरद पवार की राजनीति का सबसे मजबूत किला मानी जाती है. यहां से खुद शरद पवार 6 बार सांसद चुने गए हैं. 

सुप्रिया सुले ने संभाली पिता की सियासी जमीन

54 साल की सुप्रिया सुले का मुकाबला उनकी भाभी और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से था. सुप्रिया को जहां 7 लाख 32 हजार 312 वोट मिले तो वहीं, सुनेत्रा पवार को 5 लाख 73 हजार 979 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा. सुप्रिया सुले इस सीट पर साल 2009 से काबिज हैं. उन्होंने 2014 और 2019 की मोदी लहर में भी इस सीट पर आंच नहीं आने दी थी.सुप्रिया सुले पहली बार साल 2009 में बारामती लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंची. यह उनकी लगातार चौथी जीत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सांसदों की अंग्रेजी स्पीच का हिंदी वॉयसओवर में टेलीकास्ट! सुप्रिया सुले ने फिर की रोक लगाने की मांग

सुप्रिया सुले ने 2006 में राजनीति में कदम रखा था. साल 2009 में लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की. इसके बाद उन्हें कई महत्तवपूर्ण मंत्रालयों और समिति का सदस्य बनाया गया. 

विपक्षी सांसदों ने लगाए थे ये आरोप

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि उनके फोन को हैक किया जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार इन आरोपों को नकारती रही है. एप्पल की ओर से भी कहा गया था कि वह इस तरह की जानकारी साझा नहीं करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement