Happy Navratri 2022: हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत पवित्र माना जाता है. भक्त इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं, जिसमे 9 दिन देवी के नौ रूपों की पूजा कर दशहरे पर यानि 10वें दिन हवन कर मां दुर्गा की प्रतिमा का विर्सजन किया जाता है. इस त्योहार पर कन्या पूजन और भोज की खास मान्यता है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों, मातारानी के भक्तों को Facebook, Whatsapp के जरिए नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के साथ माता रानी के ये शुभ संदेश भेज सकते हैं.
> नव कल्पना
नव ज्योत्सना
नव शक्ति
नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना.
> सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते .
Happy Navratri 2022
> लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…
Happy Navratri 2022.
> कुमकुम भरे कदमों से मां दुर्गा आएं आपके द्वार
परेशानियां आपसे अपना दामन छुड़ाएं, आप खुशहाली से नहाएं
Happy Navratri 2022
> सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है माता के चरण में,
बनें उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
Happy Navratri 2022
> सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है
जय माता दी.
> माता सबको दुलारती,
कष्टों से उबारती.
सब करते आरती,
जय माता रानी की.
शुभ नवरात्रि 2022.
> लक्ष्मी जी का हाथ हो, सरस्वतीजी का साथ हो, गणेश जी का निवास हो
और माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो.
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो.
नवरात्रि 2022.
> हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.