scorecardresearch
 

चंद्रशेखर आजाद ने यूपी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर कसा तंज, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया सही

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "जब तक न्यायपालिका है, कोई भी सरकार अपने आप को तानाशाह न समझे. जिन अधिकारियों ने बिना दोष सिद्ध किए सरकार को खुश करने के लिए बुलडोजर चलाया,

Advertisement
X
 चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)
चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर कार्यवाई पर तीखा हमला बोला है. वे आज अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने सरकार को उसकी औकात दिखा दी है.

कोई भी सरकार अपने आप को तानाशाह न समझेः चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "जब तक न्यायपालिका है, कोई भी सरकार अपने आप को तानाशाह न समझे. जिन अधिकारियों ने बिना दोष सिद्ध किए सरकार को खुश करने के लिए बुलडोजर चलाया, अगर उनके खिलाफ कार्रवाई हो जाए तो फिर उनके सपनों में भी बुलडोजर नहीं आएगा. यह सरकार के गाल पर एक जोरदार तमाचा है. अब सरकार ऐसा कुछ करने से पहले सौ बार सोचेगी." 

"बंटेंगे तो कटेंगे" पर क्या बोले चंद्रशेखर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बंटेंगे तो कटेंगे" वाले बयान पर चंद्रशेखर ने कहा, "पूरा सिस्टम आपके पास है, आपको जनता से यह कहना चाहिए कि वे सुरक्षित हैं और डरने की कोई जरूरत नहीं है. डराने वाले नारे देकर वोट के लिए माहौल खराब किया जा रहा है." सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आलोचनाओं के बाद केवल दिखावे के लिए एफआईआर दर्ज करने की बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि इस मुद्दे पर जब आलोचनाएं बढ़ीं और मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा, तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement

प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन को सही बताते हुए चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार की वन नेशन, वन इलेक्शन नीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "जब केंद्र सरकार वन नेशन, वन इलेक्शन का दावा करती है, तो फिर एक दिन में एक शिफ्ट परीक्षा क्यों नहीं करवा सकती? यह सरकार युवाओं के रोजगार के खिलाफ है और युवाओं का विरोध करती है."


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement