scorecardresearch
 

NCB की गिरफ्त में आया देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्मगलर, 1 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स और क्रिप्टो जब्त

यह ड्रग्स विदेशों से मंगवाकर भारत के कई बड़े शहरों में भेजा जाता था, जिनमें बेंगलुरु, चेन्नई, भोपाल, पटना, दिल्ली और हिमाचल-उत्तराखंड के कुछ शहर शामिल हैं. आरोपी ने पिछले 14 महीनों में इस शहरों में करीब 600 पार्सल भेजे थे. 

Advertisement
X
एनसीबी ने ऑपरेशन मेलन में देश के सबसे बड़े डार्कनेट ड्रग स्मगलर केटामेलन को पकड़ा. (सांकेतिक तस्वीर)
एनसीबी ने ऑपरेशन मेलन में देश के सबसे बड़े डार्कनेट ड्रग स्मगलर केटामेलन को पकड़ा. (सांकेतिक तस्वीर)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के सबसे बड़े डार्कनेट ड्रग बेचने वाले गिरोह 'Ketamelon' का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन का नाम 'MELON' रखा गया था. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में ड्रग्स और क्रिप्टोकरेंसी जब्त की गई है. NCB की कोच्चि टीम ने लगातार सर्विलांस और जांच के बाद 28 जून को तीन पार्सलों में से 280 LSD ब्लॉट्स पकड़े. अगले ही दिन, 29 जून को आरोपी के घर में छापा मारकर 847 और LSD ब्लॉट्स और 132 ग्राम केटामाइन भी बरामद किया गया.

छापे के दौरान एक पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, कई क्रिप्टो वॉलेट और एक हार्डवेयर वॉलेट मिला जिसमें करीब 70 लाख रुपये की क्रिप्टोकरेंसी (USDT) थी. इसके अलावा Binance जैसे प्लेटफॉर्म पर भी आरोपी के वॉलेट मिले हैं, जिनकी जांच अभी चल रही है. जांच में पता चला कि यह आरोपी पिछले दो साल से भारत में सबसे ऊंचे स्तर (लेवल-4) का डार्कनेट ड्रग बेचता था. यह ड्रग्स विदेशों से मंगवाकर भारत के कई बड़े शहरों में भेजा जाता था, जिनमें बेंगलुरु, चेन्नई, भोपाल, पटना, दिल्ली और हिमाचल-उत्तराखंड के कुछ शहर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई में NCB की बड़ी कार्रवाई... 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, चार गिरफ्तार

आरोपी ने पिछले 14 महीनों में इस शहरों में करीब 600 पार्सल भेजे थे. जब्त ड्रग्स की बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है, LSD को लोग एसिड, ब्लॉट्स, या स्टैम्प्स के नाम से भी जानते हैं. यह एक तरह का हेलुसीनोजेनिक ड्रग है, जिससे इंसान को चीजें अलग तरह से दिखाई और सुनाई देती हैं. इससे पहले 2023 में NCB ने 'Zambada' नाम के बड़े गिरोह को पकड़ा था, जिसमें 29,000 से ज्यादा LSD ब्लॉट्स और करोड़ों रुपये की नकदी मिली थी.

Advertisement

NCB ने कहा कि यह कार्रवाई देश को ड्रग्स से मुक्त बनाने के मिशन का हिस्सा है. साथ ही NCB ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को ड्रग्स से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो तुरंत राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 पर कॉल करें. कॉल करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. फिलहाल आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement