महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी और एक सर्विंग कॉन्स्टेबल सहित 8 लोगों को फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों ने खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताकर एक कैफे मालिक से 25 लाख रुपये लूटा है.
माटुंगा इलाके में एक लोकप्रिय कैफे चलाने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले 6 लोग सायन अस्पताल के पास उसके घर आए थे. उन्होंने खुद को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से होने का दावा किया था. आरोपियों ने कैफे मालिक को बताया कि उन्हें जानकारी थी कि उन्होंने मौजूदा चुनावों में इस्तेमाल के लिए घर पर काला धन रखा है.
'झूठे केस में फंसाने की धमकी...'
शिकायत में कहा गया है कि कैफे मालिक ने उन्हें बताया कि उसके पास केवल 25 लाख रुपये कैश हैं, जिसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन आरोपियों ने कैश जब्त कर लिया और उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर चले गए.
यह भी पढ़ें: 'कॉशन मनी' के नाम पर फ्रॉड, रिटायर्ड इंजीनियर से ऐसे खाते में ट्रांसफर करा लिए 1 करोड़ 60 लाख
अधिकारी ने कहा कि पीड़ित सायन पुलिस स्टेशन से संपर्क करने के बाद जांच शुरू हुई और एक वर्किंग पुलिस कॉन्स्टेबल और एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी सहित कुल आठ लोगों को मंगलवार और बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल एक पुलिस ड्राइवर के रूप में काम करता है, जबकि रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी पुलिस के उसी मोटर वाहन विभाग से था. कोर्ट ने आरोपी को 21 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड बनकर छात्र से ऑनलाइन फ्रॉड, महंगे गिफ्ट का झांसा देकर लाखों ठगे