scorecardresearch
 

'कॉशन मनी' के नाम पर फ्रॉड, रिटायर्ड इंजीनियर से ऐसे खाते में ट्रांसफर करा लिए 1 करोड़ 60 लाख

Cyber Fraud New Case: स्कैमर्स ने साइबर ठगी का एक नया तरीका खोज लिया है. साइबर क्रिमिनल्स अब लोगों को 'कॉशन मनी' के नाम पर शिकार बना रहे हैं. हाल में ऐसा एक मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने 1 करोड़ 60 लाख की ठगी की है. रिटायर्ड इंजीनियर को पहले पार्सल स्कैम में फंसाया गया और फिर कॉशन मनी के नाम पर उनके पैसे दूसरे अकाउंट्स में ट्रांसफर करा लिए.

Advertisement
X
नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे साइबर फ्रॉड्स (AI जनरेटेड फोटो)
नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे साइबर फ्रॉड्स (AI जनरेटेड फोटो)

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका पार्सल स्कैम का है. हालांकि, साइबर क्रिमिनल्स अपने अपराध के तरीकों में थोड़ा बहुत फेरबदल करते रहते हैं, जिससे लोगों को आसानी से फंसाया जा रहे. ऐसा ही एक मामला मंगलुरु से सामने आया है. 

यहां स्कैमर्स ने एक रिटायर्ड इंजीनियर से 1.6 करोड़ रुपये की ठगी की है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि स्कैमर्स ने पीड़ित से जांच के लिए 'कॉशन मनी' के नाम पर ठगी की है. दरअसल, स्कैमर ने खुद को एक इंटरनेशनल कुरियर सर्विस का कर्मचारी बताते हुए रिटायर्ड इंजीनियर को कॉल किया था. 

क्या है पूरा मामला?

स्कैमर ने पीड़ित को बताया कि उनके नाम पर एक पार्सल मिला है, जिसमें ड्रग्स और कई डॉक्टूमेंट्स मिले हैं. जांच एजेंसियों को इस बारे में जानकारी है. पुलिस ने बताया कि स्कैमर्स ने पीड़ित से कॉशन डिपॉजिट के लिए कहा. कॉशन डिपॉजिट यानी जांच के लिए पैसे जमा करने के लिए कहा था. 

यह भी पढ़ें: Cyber fraud : ऑफिस के खाते से उड़ाए 1.08 करोड़, फिर खुद हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार

Advertisement

ठगों ने कहा कि जांच के बाद उनके पैसे रिटर्न कर दिए जाएंगे. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने स्कैमर्स के जाल में फंसकर 1.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. कथित ट्रांजेक्शन 2 मई से 6 मई के बीच हुए हैं. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित ने अपनी बेटी को इसके बारे में जानकारी दी. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. 

कैसे फंसाते हैं स्कैमर्स?

पार्सल के नाम पर अब तक कई फ्रॉड्स हो चुके हैं. ज्यादातर मामलों में स्कैमर्स लोगों को फोन करते हैं और बताते हैं कि उनके नाम पर एक इंटरनेशनल पार्सल मिला है. इसमें ड्रग्स और कुछ डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, जिसकी जांच अब सेंट्रल एजेंसियां करेंगी. कई बार आधार कार्ड मिलने की बात भी कहते हैं.

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: हाई रिटर्न के चक्कर में गंवाए लाखों

यहां से स्कैमर्स अपने फ्रॉड का तरीका कई बार बदल देते हैं. कुछ लोगों को डिजिटल अरेस्ट किया जाता है और जांच से बचने के लिए उनसे पैसे लिए जाते हैं. वहीं हाल के मामले में जांच के नाम पर कॉशन मनी लिया गया है. इसमें फ्रॉड्स ने बोला था कि जांच के बाद उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे. 

कैसे बच सकते हैं आप? 

डिजिटल वर्ल्ड में सुरक्षित रहने के लिए आपका जागरूक रहना जरूरी है. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप खुद को किसी भी साइबर फ्रॉड से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है. सबसे पहले आपको किसी अनजान शख्स से अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए. 

Advertisement

अगर कभी आपको अनजान नंबर से फोन आता है और जांच के नाम पर धमकाया जाता है, तो आपको घबराना नहीं चाहिए. जांच एजेंसियां आपको फोन करके कार्रवाई नहीं करती हैं. इसलिए आपको ऐसे किसी भी मामले की जानकारी तुरंत ही साइबर क्राइम पुलिस को देनी चाहिए. आप ऐसे साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों की जानकारी 1930 पर भी दे सकते हैं. 

  • कभी भी अपनी बैंकिंग डिटेल्स को किसी से शेयर ना करें. 
  • फोन पर आने वाली अनजान लिंक्स पर क्लिक ना करें. 
  • अगर किसी साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो तुंरत पुलिस को इसकी जानकारी दें. 
  • अनजान शख्स के कहने पर अपने फोन में कोई ऐप डाउनलोड ना करें. स्कैमर्स कई बार रिमोट एक्सेस वाले ऐप्स को डाउनलोड करवाते हैं, जिससे आपके फोन को कंट्रोल कर सकें.
---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement