मुंबई की बेस्ट बस सेवा में रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली इन बसों में ऑटिस्टिक लोगों के लिए निशुल्क यात्रा की शुरुआत की गई है.
राज्य सरकार की इस पहल के तहत सोमवार से मुंबई की बेस्ट बसों में ऑटिस्टिक लोग बिना किराये के सफर कर सकेंगे. हालांकि, इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ऑटिस्टिक लोगों को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
इससे पहले बेस्ट बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा सिर्फ दिव्यांगजनों के लिए लागू थी. वहीं, बसों में महिलाओं और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए बसों में विशेष सीटें पहले से ही आरक्षित रखी गई हैं. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी रियायतें हैं. ऐसे में अब ऑटिस्टिक लोगों को भी यह सुविधा दी जा रही है, जिसमें वे बेस्ट बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगे.
बता दें कि मुंबई में बेस्ट बसों को एक तरह से लाइफलाइन माना जाता है. लाखों लोग इससे रोजाना यात्रा तो करते ही हैं. साथ ही इन बसों से यात्रा करना अन्य विकल्पों की तुलना में काफी किफायती भी है. इससे पहले प्रशासन बेस्ट बसों में दिव्यांगों के लिए व्हिलचेयर की व्हीलचेयर की सुविधा दी थी.
मालूम हो कि ऑटिज्म एक मानसिक रोग है. ऑटिज्स के कारण बच्चों का मानसिक विकास भी रुक जाता है. ऑटिस्टिक बच्चे लोगों से मिलने-जुलने से भी कतराते हैं और जिस कारण उनकी सोशल स्किल्स विकसित नहीं हो पाती हैं. ऑटिज्म के लक्षण सबसे पहले एक से तीन साल की उम्र के बच्चों में ही देखने को मिल जाते हैं.