scorecardresearch
 

कर्नाटक: मैंगलोर में समुद्र तट पर घूम रहे कपल की मोरल पुलिसिंग, 3 गिरफ्तार

मैंगलोर पुलिस ने 3 लोगों को मोरल पुलिसिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि राइटविंग के कार्यकर्ताओं ने मैंगलोर में समुद्र तट पर हिंदू लड़की के साथ घूम रहे मुस्लिम लड़के को रोक लिया.

Advertisement
X
कर्नाटक पुलिस. (फाइल फोटो)
कर्नाटक पुलिस. (फाइल फोटो)

कर्नाटक एक कपल मोरल पुलिसिंग का शिकार हुआ है. मैंगलोर स्थित परम्बूर समुद्र तट पर मुस्लिम लड़के के साथ घूम रही एक हिंदू लड़की को राइटविंग के कुछ कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने लड़के पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के परम्बूर स्थित समुद्र तट पर हिंदू लड़की के साथ घूम रहे मुस्लिम लड़के को दक्षिणपंथी ग्रुप के कुछ सदस्यों ने रोक लिया.

पुलिस के मुताबिक, समूह ने लड़की को बताया कि ये इस तरह से लव जिहाद करते हैं और उसे लड़के साथ नहीं रहना चाहिए. इस पर लड़की ने कार्यकर्ताओं को बताया कि वह एक दोस्त हैं और इससे कुछ ज्यादा नहीं हैं. वह पहली बार मैंगलोर आई है. पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कर्नाटक से ऐसा मामला सामने आया है. इससे पहले भी कई मॉरल पुलिसिंग के मामले सामने आ चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement