बिहार के पटना और यूपी की राजधानी लखनऊ समेत देशभर के कई हिस्सों में ब्लैकआउट शुरू हो गया. वहीं, दिल्ली के VVIP क्षेत्र लुटियंस ज़ोन में रात 8 बजे से 8:15 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. ये कदम देशव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल के हिस्से के रूप में उठाया गया. इस संबंध में नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने एक आधिकारिक बयान जारी किया था.
NDMC के एक अधिकारी ने कहा था कि सभी निवासियों से अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें और थोड़ी असुविधा को समझें. हालांकि, इस ब्लैकआउट ड्रिल से कुछ अहम स्थानों को छूट दी गई. इनमें अस्पताल, डिस्पेंसरी, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), मेट्रो स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान शामिल रहे. इन स्थानों पर बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से जारी रही.
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आज गौतमबुद्धनगर में सिर्फ शासन द्वारा चिह्नित स्थानों पर ही ब्लैकआउट लागू हुआ. अन्य स्थानों पर ब्लैकआउट करने से दुर्घटना या अप्रिय स्थिति की आशंका है. जिला प्रशासन ने सभी अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन और रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशनों से अपील की है कि गाइडलाइंस का पालन करें, ब्लैकआउट के दौरान किसी भी तरह की अनावश्यक गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रिहायशी इलाकों में ब्लैकआउट नहीं होगा. गौतमबुद्ध नगर में 4 जगहों पर ब्लैकआउट हुआ. इसमें दादरी में NTPC, सूरजपुर में एलजी कंपनी, नोएडा में सैमसंग कंपनी के अलावा जेवर एयरपोर्ट शामिल रहे.
शिमला: गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक शिमला में ब्लैकआउट किया गया. ब्लैकआउट का संकेत देने के लिए सायरन बजाया गया.
बठिंडाः पंजाब के बठिंडा रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इससे पहले सायरन बजाया गया था.
बाड़मेरः गृह मंत्रालय द्वारा आज राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल के आदेश के बाद बाड़मेर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. डीएम टीना डाबी ने कहा कि मॉकड्रिल एयर स्ट्राइक के मद्देनजर की गई.