तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कडुका विनोथ एक हिस्ट्रीशीटर है. वह पैसे लेकर पहले भी पेट्रोल बम फेंक चुका है. इससे पहले वह 2015 में शराब की दुकान और 2017 में एक पुलिस स्टेशन पर भी पेट्रोल बम फेंक चुका है.
बता दें कि बीजेपी के चेन्नई ऑफिस में बुधवार रात करीब 1 बजे आरोपी ने पेट्रोल बम फेंका था. बताया जा रहा है कि रात 1 बजे दोपहिया वाहन पर आए बदमाश ने बीजेपी कार्यालय पर हमला किया था. हमले को अंजाम देने के बाद वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी शख्स को चोट नहीं आई. बीजेपी कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमले की खबर मिलते ही वहां कार्यकर्ताओं का हुजूम इकट्ठा हो गया. बीजेपी कार्यकर्ता पेट्रोल बम फेंकने वाले शख्स के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
