scorecardresearch
 

मेहुल चोकसी ने जांच से बचने के लिए किया था बीमारी का बहाना? अब बेल्जियम में हुआ अरेस्ट

भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में की जेल में हिरासत में है. इससे पहले चोकसी ने मुंबई कोर्ट में अपना पक्ष रखा था कि वह बीमारी के चलते यात्रा करने में असमर्थ है. उसने कहा था कि वह बीमार रहता है और अगस्त 2024 तक कहीं बाहर की यात्रा नहीं कर सकता.

Advertisement
X
मेहुल चोकसी
मेहुल चोकसी

भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में हिरासत में ले लिया गया है. इस बीच उसके खिलाफ भारत में भी हलचल शुरू हो गई है. उसे भारत लाने की मांग उठ रही है, लेकिन पता चला है कि वह मुंबई स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देता रहा है, जहां उसकी दलील रही है कि बीमारी के चलते कहीं बाहर की यात्रा नहीं कर सकता.

Advertisement

पिछले साल मेहुल चोकसी ने अपने वकीलों के माध्यम से एक मेडिकल सर्टिफिकेट दायर किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह अगस्त 2024 तक यात्रा नहीं कर सकता. इस आधार पर, चोकसी की कानूनी टीम ने अदालत को बताया कि वह मुंबई में जांच के लिए नहीं आ सकता. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने इस प्रमाणपत्र की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं.

यह भी पढ़ें: अब बेल्जियम की जेल है मेहुल चोकसी का ठिकाना... व्हिसल ब्लोअर ने बताया क्यों मुश्किल है भारत प्रत्यर्पण, देखें Video

मेहुल चोकसी के पास F रेजीडेंसी कार्ड

मेहुल चोकसी ने 15 नवंबर को बेल्जियम से एक F रेजीडेंसी कार्ड हासिल किया था, और इसके लिए उसने अपनी पत्नी के दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था. ईडी के सूत्रों का कहना है कि चोकसी ने मेडिकल का बहाना देकर बेल्जियम सरकार को गुमराह किया और इसके लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया.

Advertisement

मेहुल चोकसी ने भारतीय और एंटीगुआन नागरिकता को त्यागते हुए बेल्जियम से F रेजीडेंसी कार्ड के लिए आवेदन किया और इसे हासिल करने में सफल भी रहा. भारतीय अधिकारियों को जब यह पता चला कि चोकसी बेल्जियम से F+ रेजीडेंसी कार्ड भी हासिल करना चाहता था, जिससे उसका प्रत्यर्पण मुश्किल हो जाता. इसके बाद बेल्जियम ने F रेजीडेंसी कार्ड को F+ में बदलने की प्रक्रिया को रोक दिया.

यह भी पढ़ें: PNB Scam: बेल्जियम में गिरफ्तार मेहुल चोकसी के गुनाह? ऐसे PNB को लगाया 13500 करोड़ का चूना

भारत के अनुरोध पर बेल्जियम ने लिया एक्शन

भारत के अनुरोध पर बेल्जियम अधिकारियों द्वारा इन घटनाओं की जानकारी के बाद, मेहुल चोकसी ने स्विट्जरलैंड के हिर्सलैंडन क्लिनिक आराऊ में कैंसर को इलाज के लिए भी जाने वाला था. हालांकि, बेल्जियम के एंटवर्प में अधिकारियों ने उसे प्रोविजनल कस्टडी में ले लिया, जिसकी वजह से वह स्विट्जरलैंड में थेरेपी के लिए भर्ती नहीं हो सका. अब वह बेल्जियम की जेल में हिरासत में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement