scorecardresearch
 

महबूबा मुफ्ती की बेटी का पॉलिटिकल डेब्यू, J-K चुनाव के लिए पीडीपी ने जारी की आठ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

पीडीपी के सूत्रों के अनुसार, यह कदम महबूबा मुफ्ती की ओर से अपनी राजनीतिक विरासत को बेटी को सौंपने की दिशा में पहला कदम है, क्योंकि महबूबा खुद अब मेंटर की भूमिका में आ रही हैं और उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा करने जा रही हैं राजनीतिक डेब्यू
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा करने जा रही हैं राजनीतिक डेब्यू

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपना चुनावी डेब्यू करने जा रही हैं. इल्तिजा, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पारंपरिक पारिवारिक गढ़ बिजबेहड़ा से चुनाव लड़ेंगी. पीडीपी के राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली इल्तिजा, पार्टी प्रमुख की मीडिया सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं.

महबूबा बेटी को सौंप रहीं राजनीतिक विरासत!
पीडीपी के सूत्रों के अनुसार, यह कदम महबूबा मुफ्ती की ओर से अपनी राजनीतिक विरासत को बेटी को सौंपने की दिशा में पहला कदम है, क्योंकि महबूबा खुद अब मेंटर की भूमिका में आ रही हैं और उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

सामने आई 8 नामों की लिस्ट
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों की सूची जारी की है. पीडीपी के महासचिव गुलाम नबी लोन हंजुरा ने ये सूची जारी की है. 

अनंतनाग पूर्व - अब्दुल रहमान वीरी
देवसर - सरताज अहमद मदनी
अनंतनाग - डॉ. महबूब बेग
चरार-ए-शरीफ - घ. नबी लोन हंजुरा
बिजबेहड़ा - इल्तिजा मुफ्ती
वाची - घ. मोहिउद्दीन वानी
पुलवामा - वहीद-उर-रहमान पारा
त्राल - रफीक अहमद नाइक

Advertisement

पीडीपी के महासचिव गुलाम नबी लोन हंजुरा ने इस सूची की पुष्टि की और इसे पार्टी के आधिकारिक पत्र के माध्यम से जारी किया गया है. पार्टी ने यह कदम चुनावी तैयारियों के तहत उठाया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के प्रभारी समर्पित रूप से कार्य कर सकें.

कौन हैं इल्तिजा मुफ्ती ?
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (37) अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इल्तिजा दक्षिण कश्मीर के बिजबेहड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, जो मुफ्ती परिवार का पारंपरिक गढ़ माना जाता है. इल्तिजा दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक और यूनाइटेड किंगडम के वारविक विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर डिग्री हासिल कर चुकी हैं.

पहली बार कब सुर्खियों में आई थीं इल्तिजा?
इल्तिजा पहली बार तब सुर्खियों में आईं जब उन्हें अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद महबूबा मुफ्ती की हिरासत के दौरान मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था. अगस्त 2019 में, जब पूरे कश्मीर में संचार साधनों पर रोक लगी हुई थी, तब इल्तिजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक साहसिक पत्र लिखकर पूछा था कि उन्हें अपने श्रीनगर स्थित आवास में क्यों नजरबंद रखा गया था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement