मेघालय के सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज शिलांग पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स पहुंची है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है. सोनम रघुवंशी समेत सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया है. पुलिस ने क्राइम सीन वाली जगह को घेर लिया है और मीडिया को आसपास जाने की मनाही है.
'आजतक' की टीम भी उस स्थान पर पहुंची, जहां राजा की हत्या की गई और उसकी लाश खाई में फेंकी गई थी. इस दौरान सोनम की बुर्के वाली साजिश और दो बार अपनी मौत की साजिश रचने का खुलासा हुआ.
पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया था. पुलिस के अनुसार, गुवाहाटी और चेरापूंजी में दो जगहों पर राजा की हत्या की कोशिश नाकाम रही और चौथी जगह वेइसाडोंग में कातिल कामयाब हुए. सोनम ने भी खुद पति राज को मारने के लिए कातिलों को उकसाते हुए कहा था कि मारो इसे. यही नहीं, लाश कातिलों के संग मिलकर खाई में फेंकी थी.
शिलांग SP विवेक स्येम ने खोला कच्चा चिट्ठा
पहले दिन की पुलिस कस्टडी में सोनम, राज कुशवाह समेत पांचों आरोपियों से पूछताछ के बाद शिलांग SP विवेक स्येम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासे किए थे:
- राजा रघुवंशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाह है और सोनम उसकी पार्टनर थी.
- सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
- सोनम की शादी से 11 दिन पहले राज ने हत्या की साजिश रची थी.
- तीन अन्य आरोपी (आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, आनंद कुर्मी) राज के दोस्त हैं, जिनमें एक उसका चचेरा भाई है. कोई सुपारी नहीं दी गई, दोस्ती में हत्या में शामिल हुए.
फरवरी 2025 में सोनम और राज ने दो साजिशें रची थीं:
- पहली, सोनम के अचानक गायब होने और नदी में बहने का दिखावा
- दूसरी, किसी अन्य महिला की हत्या कर उसकी स्कूटी पर शव जलाकर सोनम की हत्या का नाटक. ये साजिशें नाकाम रहीं, जिसके बाद सोनम और राजा की शादी हुई.
- 19 मई को तीनों आरोपी गुवाहाटी पहुंचे, जहां राजा की हत्या का प्लान था, लेकिन यह नाकाम रहा. फिर सोनम ने सोहरा जाने का प्लान बनाया.
- 23 मई को नोंग्रियात में मिलने के बाद वेइसाडोंग फॉल्स के पार्किंग लॉट में, जब राजा टॉयलेट गया, तीनों आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. सोनम मौके पर थी और उसने लाश खाई में फेंकने में मदद की. यह सब दोपहर 2:00 से 2:18 बजे के बीच हुआ.
- सोनम ने खून से सना रेनकोट आकाश को दिया. हत्या के बाद दो स्कूटी पर सवार होकर आरोपी वहां से निकले. सोनम ने एक स्कूटी खुद चलाई.
- AV पॉइंट पर आकाश ने रेनकोट फेंक दिया. इसके बाद सोनम टैक्सी से बुर्का पहनकर गुवाहाटी पहुंची. राज कुशवाहा ने विशाल के जरिए सोनम को बुर्का उपलब्ध कराया था.
- सोनम गुवाहाटी से सिलीगुड़ी, फिर पटना, आरा, लखनऊ होते हुए 26 मई को इंदौर पहुंची और 8 जून तक वहां रही.
- एक टूर गाइड ने सोनम और राजा के साथ तीन संदिग्धों को देखने की जानकारी दी, जिसके बाद राज को पता चला कि पुलिस ने तीन लोगों की पहचान कर ली है. उसने सोनम को सिलीगुड़ी जाकर किडनैपिंग का नाटक करने को कहा.
- 8 जून को एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद राज घबरा गया और सोनम को परिवार को फोन कर किडनैपिंग पीड़ित होने का नाटक करने को कहा. इसके बाद सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया.
- यह सुपारी किलिंग नहीं थी. राज ने 59,000 रुपये खर्च के लिए दिए थे. कोई बड़ा वित्तीय लेनदेन नहीं मिला.
- हत्या का मकसद प्रेम प्रसंग और पारिवारिक दबाव था. राज मास्टरमाइंड था और सोनम ने उसका साथ दिया.
- तीन जगह (गुवाहाटी, नोंग्रियात, मावलखियात) हत्या की कोशिश नाकाम रही. चौथी जगह वेइसाडोंग में हत्या हुई.
- पुलिस के पास खून से सना रेनकोट, हथियार, सीसीटीवी फुटेज, और डिजिटल सबूत हैं. 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल होगी.
- सोनम ने पारिवारिक दबाव में राजा से शादी की. यह स्पष्ट नहीं कि उसके परिवार को राज के साथ उसके अफेयर की जानकारी थी या नहीं.
- सोनम का प्लान था कि वह किडनैपिंग पीड़ित बनकर सामने आए और राजा की लाश सड़ने से पहचानी न जाए.
- आरोपियों की आठ दिन की रिमांड है, और जरूरत पड़ने पर और रिमांड ली जाएगी.
- पुलिस अब आरोपियों को क्राइम सीन पर ले जाकर घटना का रीक्रिएशन करेगी ताकि साजिश की सभी कड़ियां जोड़ी जा सकें.