
तकनीकी के इस दौर में परिवहन के क्षेत्र में नई-नई तकनीक का उपयोग हो रहा है. अब दवाओं की डिलीवरी में भी नई तकनीकी का उपयोग होगा. शनिवार को देश में 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' योजना की शुरुआत हो गई. महत्वाकांक्षी इस परियोजना की शुरुआत शनिवार को तेलंगाना के 16 ग्रीन जोन में शुरू की गई. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी शुरुआत की.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ड्रोन के जरिए दूर-दराज के इलाकों में दवाओं की डिलीवरी की जाएगी. ड्रोन का उपयोग करके दूर-दराज के क्षेत्रों में वैक्सीन और अन्य आवश्यक वस्तुओं को आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. तीन महीने बाद इस प्रोजेक्ट का डेटा एनालिसिस किया जाएगा. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य सरकार और केंद्र मिलकर पूरे देश के लिए मॉडल तैयार करेंगे. उन्होंने इसे देश के लिए बहुत क्रांतिकारी दिन बताया.

मेडिसिन फ्रॉम स्काई योजना की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव भी मौजूद थे. सिंधिया ने कहा कि परिवहन के उद्देश्य से अपनी तरह की ये पहली परियोजना है. उन्होंने ये भी कहा कि हवाई अड्डे और नीतिगत सुधार को लेकर 16 बिंदुओं पर सौ दिन का प्लान तैयार किया गया है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत 2030 तक ड्रोन कैपिटल बन जाएगा. एयर टैक्सी और स्काई टैक्सी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश का भविष्य बताया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर जलजमाव को लेकर कहा कि हमने अधिकारियों से संपर्क साधा. अधिकारियों ने हमें ये जानकारी दी कि 30 मिनट के अंदर ही जलजमाव को साफ कर दिया गया था.