दिल्ली नगर निगम चुनाव का प्रचार आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के प्रचार पर ब्रेक लगते ही अपनी पूरी फौज MCD की कैंपेनिंग में उतार दी है. बीजेपी बुधवार को दिल्ली के सभी 14 जिलों में मेगा शो करने जा रही है. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक शामिल होंगे और रोड शो करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में भाजपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है और 30 नवंबर को सभी 14 जिलों में रोड शो करने का खाका तैयार कर लिया है. दावा है कि पार्टी नगर निगम चुनाव में 200 से ज्यादा वार्ड जीतेगी. बुधवार को रोड शो होने जा रहा है, उसका नाम विजय संकल्प रोडशो रखा गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पुष्कर सिंह धामी और जयराम ठाकुर समेत भाजपा के 14 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
बीजेपी का दावा- आम आदमी पार्टी और केजरीवाल से नाराज है जनता
दिल्ली भाजपा के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों खासकर झुग्गी एवं पुनर्वास बस्तियों के नागरिकों में भाजपा के प्रति एक अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा के प्रत्याशियों के साथ केंद्रीय नेता प्रचार में जा रहे हैं और जनता से मिल रहे हैं. वहां से फीडबैक मिल रहा है कि दिल्ली के गरीब एवं सामान्य वर्ग के लोगों में सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को लेकर नाराजगी है. इन लोगों का कहना है कि आप सरकार ने केंद्र सरकार की आवास, आयुष्मान एवं अटल बीमा जैसी योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं की हैं, जिससे उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
14 जिलों में सीनियर नेता करेंगे रोड शो
चहल ने कहा कि भाजपा ने 20 नवंबर को अपना औपचारिक चुनाव प्रचार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में विजय संकल्प रोड शो के साथ शुरू किया था. अब बुधवार को भाजपा के 14 वरिष्ठ नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विजय संकल्प रोड शो करेंगे और भाजपा के लिए मिल रहे जन समर्थन को और मजबूत करेंगे.
कौन नेता कहां करेगा रोड शो...
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी मालवीय नगर विधानसभा में
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद हर्षवर्धन सदर बाजार विधानसभा में
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सांसद रमेश बिधूड़ी देवली विधानसभा में
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राजौरी गार्डन विधानसभा में
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोहताश नगर विधानसभा में
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सांसद हंसराज हंस सुल्तानपुरी माजरा विधानसभा में
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद गौतम गंभीर कृष्णा नगर विधानसभा में
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मोती नगर विधानसभा में
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद प्रवेश साहिब सिंह मटियाला विधानसभा में
युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या बुराड़ी विधानसभा में
सांसद मनोज तिवारी रिठाला विधानसभा में
सांसद रवि किशन पड़पड़गंज विधानसभा में
सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ छतरपुर विधानसभा में
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा त्रिनगर विधानसभा में रोड शो के जरिए से प्रचार करेंगे.