scorecardresearch
 

तेलंगाना में एक साल के लिए मेयोनेज पर बैन, मोमोज खाने से महिला की मौत के बाद फैसला

तेलंगाना सरकार ने कच्चे अंडों से बने मयोनेज पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है. हाल में फूड पॉइजनिंग के कई मामले ऐसे मयोनेज से जुड़े पाए गए हैं. हैदराबाद में मोमोज खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई थी, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों ने कार्रवाई की.

Advertisement
X
मेयोनेज (AI-generated representational image: India Today)
मेयोनेज (AI-generated representational image: India Today)

तेलंगाना सरकार ने बुधवार को कच्चे अंडों से बने मेयोनेज पर खाद्य सुरक्षा चिंताओं की वजह से एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. हैदराबाद में मोमोज खाने से एक महिला की मौत और 15 अन्य के बीमार पड़ जाने के मामले के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में हाल के समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कच्चे अंडे से बने मेयोनेज खाने से समस्या आई है. बड़े स्तर पर इसका इस्तेमाल सैंडविच, मोमोज, शवरमा और अल फहम चिकन वगैरह में किया जाता है.

यह भी पढ़ें: स्ट्रीट फूड स्टॉल पर मोमोज खाने के बाद महिला की मौत, 15 लोग बीमार 

मेयोनेज के सेवन से फूड पॉइजनिंग की समस्या!

तेलंगाना फूड सेफ्टी कमिश्नर ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ महीने के ऑब्जर्वेशन और मिली शिकायतों से पता चला है कि, कच्चे अंडे से बने मेयोनेज के सेवन से फूड पॉइजनिंग की समस्या हो रही है." यह प्रतिबंध बुधवार से प्रभावी हो गया है.

कमिश्नर ने खाद्य सुरक्षा और अथॉरिटीज को सचेत करते हुए कहा, "ऐसे मामले जहां लगे कि खाद्य पदार्थ लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं," तो उन्होंने "कच्चे अंडे के इस्तेमाल से बनने वाले मेयोनेज के प्रोडक्शन, स्टोरेज और इनकी बिक्री पर 30 अक्टूबर 2024 से एक साल के लिए प्रतिबंध रहेगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: बस यही देखना रह गया था... अब शख्स ने केले, सेब, अमरूद डालकर बना डाले मोमोज!

सरकार के आदेश में यह भी कहा गया कि जब भी कोई उचित कारण होगा, जनता को खाद्य उत्पादों से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों से सतर्क किया जाएगा. 

मोमोज खाने से महिला की मौत

मंगलवार को हैदराबाद में एक 31 वर्षीय महिला की मोमोज खाने के बाद मृत्यु हो गई और 15 अन्य बीमार हो गए थे. शुरुआती जांच से यह पता चला कि इन विक्रेताओं ने एक ही सप्लायर से मोमोज मंगाए थे. इससे कुछ दिन पहले भी शवार्मा आउटलेट पर फूड पॉइजनिंग के मामले सामने आए थे, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर भर में शवार्मा और मंडी आउटलेट्स पर छापे मारे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement