scorecardresearch
 

क्या हो गया है दूल्हा-दुल्हन और बारातियों को... कहीं मछली पर बवाल, तो कहीं कूलर की हवा पर टूट गई शादी

इन दिनों छोटी-छोटी बातों पर शादियां अंतिम समय में टूट जा रही हैं. कहीं खाने में मछली नहीं मिलने पर बवाल हो गया, तो कहीं कूलर की हवा नहीं मिलने पर बारात लौट गई. कहीं दूल्हा रूठ जा रहा है, तो कहीं दुल्हन शादी से इनकार कर दे रही है. बीते एक सप्ताह में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब शादी होते-होते रह गई. वहीं एकाध जगहों पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मुश्किल से शादी हो पाई.

Advertisement
X
मामूली वजहों से ऐन मौके पर टूट रही शादियां (सोर्स - Meta AI)
मामूली वजहों से ऐन मौके पर टूट रही शादियां (सोर्स - Meta AI)

बीते एक सप्ताह में यूपी और बिहार के अलग-अलग जगहों से ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जब रस्म पूरी होने से पहले ही शादियां टूट गई. कुछ शादियां तो काफी मामूली वजहों से टूटी. वहीं कुछ मामलें में  काफी मुश्किल से पुलिस को समझौता कराना पड़ा. वहीं बिहार के भागलपुर से एक ऐसा भी मामला सामने आया जब एक बाराती की हत्या कर दी गई. इस वजह से लड़का-लड़की का विवाह नहीं हो पाया. ऐसे ही कुछ घटनाओं की यहां चर्चा हो रही है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात गायघाट से बारात  बरूराज के धूम नगर पहुंची. दुल्हन के दरवाजे पर बरातियों का स्वागत हुआ.मगर ऐन मौके पर जयमाला के समय स्टेज पर पहुंची दुल्हन को देख कर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. दरअसल, लड़के ने दुल्हन बदल देने का आरोप लगाया. क्योंकि जयमाला स्टेज पर दुल्हन बनकर लड़की की छोटी बहन पहुंची हुई थी. इसी बीच पुलिस को भी लड़के वालों ने बुलाया लिया. तब जाकर मामला खुला. बताया जाता है कि 

मुजफ्फरपुर में लहंगे के कारण बदल गई दुल्हन
मुजफ्फरपुर के गायघाट के टुनटुन कुमार की शादी धूम नगर बखरी के सपना कुमारी से तय हुई. जब बारात आई तो दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया और उसने शादी से साफ इंकार कर दिया. तब माता पिता ने उसे काफी समझाया फिर भी वो शादी के लिए तैयार नहीं हुई.फिर उसकी छोटी बहन को तैयार कर जयमाला के लिए भेज दिया गया.  बरूराज थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को समझाया. सभी को थाने पर लाया गया और वहां शादी की रस्म पूरी हुई

Advertisement

ये भी पढ़ें : पहले लहंगे पर विवाद, फिर स्टेज पर बदली दुल्हन... दूल्हे ने जमकर काटा बवाल, फिर...

बलिया में कूलर की वजह से टूट गई शादी
यूपी के बलिया में एक शादी सिर्फ कूलर के चलते  टूट गई. यहां बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में एक बारात आई हुई थी. बारात के लिए इस उमस भरी गर्मी में कूलर की व्यवस्था की गई थी. एक तरफ शादी की रस्में चल रही थी, दूसरी तरफ कूलर की हवा खाने को लेकर बारातियों में विवाद हो गया और फिर वेलोग लड़की के घर वालों से भिड़ गए. इसका खामियाजा दूल्हे को भुगतना पड़ा. दुल्हन के कहा कि जब शादी से पहले दूल्हे पक्ष के ये हाल हैं तो शादी के बाद न जाने क्या होगा. दुल्हन का मानना है कि अभी से झगड़ा शुरू हो गया है तो घर जाने पर क्या होगा.

नवगछिया में दूल्हे के मौसा को दुल्हन के भाई ने मार दी गोली
नवगछिया के इस्माईलपुर में 14 जुलाई की रात शिवमन्दिर टोला के अर्जुन मंडल की बेटी पिंकी कुमारी की शादी थी. भागलपुर के पीरपैंती के मोहनपुर निवासी दीपक कुमार विवाह होने वाला था. बारात दुल्हन के घर पहुंचने ही वाली थी, तभी लड़की के फुफेरे भाई ने कहा कि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर पर लगेगी. दूल्हे के मौसा का कहना था कि गाड़ी दरवाजे तक नहीं जा पायेगी, क्योंकि सड़क के बीचों बीच बिजली का खंभा है. मौसा ने कहा कि मैं दूल्हे को गोद में लेकर दरवाजे तक जाऊंगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:  दुल्हन कर रही थी इंतजार, शादी का चल रहा था जश्न... तभी लड़की के भाई ने मार दी दूल्हे के मौसा को गोली

तभी दुल्हन के फुफेरे भाई ने कट्टा निकालकर एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी. जब दूल्हे के मौसा ने ऐसा करने से मना किया तो दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी. इसके बाद बारात दरवाजे से लौट गई. हाथों में मेहंदी लगे दुल्हन इंतजार करती रही और शादी नहीं हो पाई.

देवरिया में बारातियों ने मछली के लिए किया बवाल
उत्तर प्रदेश के देवरिया में 11 जुलाई को गोपालगंज से बारात आई थी.शादी की रस्म में द्वार पूजा और जयमाला की रस्म पूरी हो चुकी थी. इसके बाद दूल्हे के दोस्त खाना खाने के लिए खाने के स्टॉल की तरफ चले गए. पता चला कि खाने में मछली नहीं परोसी गई है, तो वेलोग भड़क गए. दोस्तों ने दूल्हे से इसकी शिकायत की. फिर वाद-विवाद इस कदर बढ़ा कि बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद ग्रामीण भी मारपीट करने लगे. इस दौरान किसी ने डायल 112 पुलिस को बुला लिया. मगर, पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ बाराती भाग गए थे. यही नहीं दूल्हा भी अपने रिश्तेदारों संग बिना शादी किए बारात लेकर लौट गया.

Advertisement

बांदा में शराबी दूल्हा ने किया हंगामा
यूपी के बांदा में एक विवाह के दौरान जयमाल के समय दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत के कारण शादी टूट गई. दरअसल, शराब के नशे में दूल्हे ने दुल्हन की मां और बाबा को थप्पड़ मार दिया. इससे शादी के रस्मों के बीच हंगामा मच गया. पइर गुस्साई दुल्हन ने शादी से इनकार कर आगे की रस्में रोक दी. वहीं पुलिस दूल्हे समेत चार लोगों को थाने ले गई. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मंदिर में जयमाल की रस्म पूरी हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement