scorecardresearch
 

मणिपुर में 'सेपरेशन डे' का आयोजन करने वालों पर एक्शन, सुरक्षाबलों ने छापेमारी में 5 बंदूकें बरामद कीं

मणिपुर के कांगपोकपी जिले के सैकुल में 'सेपरेशन डे' के आयोजन के दौरान इस्तेमाल किए गए पांच सिंगल-बैरल राइफल और कैमोफ्लाज वर्दियां पुलिस ने जब्त की हैं. चुराचांदपुर में एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने 47.8 करोड़ रुपये मूल्य का ब्राउन शुगर जब्त किया.

Advertisement
X
मणिपुर में गन सैल्यूट पर सुरक्षाबलों का एक्शन
मणिपुर में गन सैल्यूट पर सुरक्षाबलों का एक्शन

मणिपुर पुलिस ने शनिवार को कांगपोकपी जिले के सैकुल में 'सेपरेशन डे' के आयोजन के दौरान कथित रूप से इस्तेमाल की गई पांच सिंगल-बैरल राइफल और कैमोफ्लाज वर्दियां जब्त की हैं. चुराचांदपुर के जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय ने शुक्रवार को सुरक्षा तैयारी के तहत एक प्रतिबंध आदेश जारी किया था, जिसमें 3 मई की वर्षगांठ के मौके पर आयोजनों को सख्त शर्तों के तहत आयोजित करने की इजाजत दी गई थी.

Advertisement

आदेश में कहा गया था कि "सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले लोग कोई भी ऐसा वस्तु नहीं लाएंगे जो हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सके." इन प्रतिबंधों के बावजूद, शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आया जिसमें सैकुल के एक मैदान में कुछ लोगों को 'सेपरेशन डे' के आयोजन के दौरान कैमोफ्लाज वर्दी पहने हुए देखा गया था.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में हिंसा के दो साल, इम्फाल समेत कई जिलों में बंद रहे स्कूल और दुकानें, लोगों ने किया कामकाज का बहिष्कार

अपराधियों को पकड़ने के लिए चल रही छापेमारी

घटना को लेकर संबंधित पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया गया और ऐसा करने वालों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने पांच सिंगल-बैरल गन और कई कैमोफ्लाज वर्दियां जब्त की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'शांति चाहिए तो चुनी हुई सरकार बहाल कीजिए', मणिपुर के विधायकों का केंद्र को अल्टीमेटम

पुलिस का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने और अधिक हथियारों की बरामदगी के लिए अन्य कार्यवाही जारी है. कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

चुराचांदपुर में सुरक्षाबलों ने 47.8 करोड़ रुपये का ब्राउन शुगर जब्त किया

एक अन्य घटना में, सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले में एक शख्स के पास से लगभग 47.8 करोड़ रुपये की कीमत का संदिग्ध ब्राउन शुगर जब्त किया. गिरफ्तार शख्स की पहचान चुराचांदपुर जिले के गमगपिमुआल गांव के 32 वर्षीय थियानमुआनसियाम समते के रूप में की गई, जो कुकी समुदाय से बताया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement