scorecardresearch
 

मणिपुर में सुरक्षाबलों की ओर से हुई फायरिंग मामले की होगी जांच, कमेटी गठित

मणिपुर सरकार ने जिरीबाम में पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी. रविवार रात उग्र भीड़ और स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों ने फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

Advertisement
X
मणिपुर सरकार ने गठित की जांच समिति
मणिपुर सरकार ने गठित की जांच समिति

मणिपुर में हिंसा की ताजा घटनाओं से तनाव बढ़ गया है. सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक शख्स की मौत के बाद सरकार ने घटना की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है. साथ ही हिंसाग्रस्त जिलों में इंटरनेट पर प्रतिबंध भी दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार ने सीएपीएफ की 50 अतिरिक्त कंपनियां मणिपुर भेजने का फैसला किया है.     

मणिपुर सरकार ने जिरीबाम में पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी. रविवार रात उग्र भीड़ और स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों ने फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

20 नवंबर तक इंटरनेट बैन

मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिलों में इंटरनेट बैन दो दिन और बढ़ाकर 20 नवंबर तक कर दिया गया है. सुरक्षाबलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. मणिपुर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर को ऐसे ही एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने कांगपोकपी जिले के एगेजांग और लोइचिंग के बीच के क्षेत्रों में 5 बंकर, 2 बैरक और 1 वॉशरूम को नष्ट कर दिया.

Advertisement

सीएपीएफ की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजेगा केंद्र

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार ने मणिपुर में सीएपीएफ की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का फैसला किया है. राज्य में 'चुनौतीपूर्ण' स्थिति से निपटने के लिए केंद्र मणिपुर में 5,000 से अधिक जवानों को तैनात करेगा. गृह मंत्रालय ने इससे पहले अर्द्ध सैनिक बलों की 20 अतिरिक्त कंपनियां मणिपुर भेजी थीं.

सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक शख्स की मौत

मणिपुर के जिरीबाम जिले में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अथौबा (K Athouba) नाम के युवक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से गोलीबारी की गई की थी, जिसमें वह घायल हो गया था. ये घटना जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement