scorecardresearch
 

'मोदी आज है कल चला जाएगा, निष्पक्ष काम करे BSF', बोलीं सीएम ममता  

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 साल में पहली बार पंचायत चुनाव में प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि आपने वामपंथी सरकार के 34 साल का और बीजेपी का 10 साल का कार्यकाल देखा लेकिन उन्होंने आपके लिए कुछ नहीं किया. बीजेपी ने यहां चाय के बागान विकसित करने का वादा किया था लेकिन अभी तक चाय का कोई भी बागान तैयार नहीं हुआ.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में अगले महीने पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में पार्टियां पुरजोर तरीके से प्रचार में जुटी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 साल में पहली बार पंचायत चुनाव में प्रचार कर रही है. ऐसे में जलपाईगुड़ी के मालबाजार में ममता ने बीजेपी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि आपने वामपंथी सरकार के 34 साल का और बीजेपी का 10 साल का कार्यकाल देखा लेकिन उन्होंने आपके लिए कुछ नहीं किया. बीजेपी ने यहां चाय के बागान विकसित करने का वादा किया था लेकिन अभी तक चाय का कोई भी बागान तैयार नहीं हुआ. हमने यहां सबसे अधिक चाय के बागान विकसित किए.

बीएसफ को निष्पक्ष काम करने की सलाह

ममता बनर्जी ने कूचबिहार में बीएसएफ की फायरिंग में हुई मौतों पर कहा कि बीएसएफ में सब बुरे नहीं है. लेकिन बीएसएफ को बिना किसी पक्षपात के स्वतंत्र होकर काम करना चाहिए. मोदी आज हैं कल चला जाएगा. आप लोग तो रहेंगे. देश की रक्षा करेंगे इसलिए अत्याचार मत करो. 

बता दें कि कूचबिहार में बीएसफ की फायरिंग में मारे गए लोगों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद और होमगार्ड में नौकरी दी जाएगी.

Advertisement

ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में टी स्टॉल पर बनाई चाय

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन मोड में हैं. उन्होंने इससे पहले जलपाईगुड़ी के मालबाजार पहुंचकर एक टी स्टॉल पर चाय भी बनाई थी. 

वह सोमवार को जलपाईगुड़ी के मालबाजार में प्रचार के बाद अचानक ही एक टी स्टॉल गईं और चाय बनानी शुरू कर दी थी. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग टी स्टॉल पर इकट्ठा होने लगे थे.

ममता बनर्जी ने बाद में पत्रकारों, पार्टी नेताओं और अन्य अधिकारियों को चाय भी परोसी भी थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि इसमें कुछ नया नहीं है. मैं हमेशा चाय बनाती हूं और जब भी दार्जीलिंग जाती हूं, मुझे मोमोज बनाना भी पसंद है.

ममता 12 सालों में पहली बार पंचायत चुनाव का प्रचार कर रही

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी 12 सालों के बाद पंचायत चुनावों के लिए प्रचार कर रही है, जिससे राज्य में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की कमजोरी का पता चलता है. उन्हें अहसास हो गया है कि अगर वह प्रचार नहीं करेंगी तो उनकी पार्टी को बुरा हश्र होगा. 

Advertisement
Advertisement