scorecardresearch
 

ममता के I.N.D.I.A ड्रीम को सपा का सपोर्ट, लेकिन बिदक गई कांग्रेस, RJD बोली- गठबंधन के असली शिल्पकार लालू

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की कमान संभालने की बात क्या कही कि सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई. अब कांग्रेस, आरजेडी, सपा और शिवसेना यूबीटी के नेताओं ने ममता के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी ने जताई थी INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा
ममता बनर्जी ने जताई थी INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की कमान संभालने की बात क्या कही कि सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई. अब कांग्रेस, आरजेडी, सपा और शिवसेना यूबीटी के नेताओं ने ममता के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि ममता जी बड़ी नेता हैं लेकिन राहुल गांधी के अलावा देश में कोई नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक ऐसा बयान दिया जिससे अब विपक्षी INDIA ब्लॉक में हलचल तेज हो गई है. दरअसल ममता बनर्जी ने हालिया चुनावों और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की और कहा कि वह इसकी कमान संभालने को तैयार है.

कांग्रेस और लेफ्ट का बयान
ममता के इस बयान पर INDIA ब्लॉक के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है और किसी ने आलोचना ने किसी ने सधा हुआ बयान दिया है. कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा, 'ममता बनर्जी को ऐसा लगता है पर हमें ऐसा नहीं लगता.चर्चा करेंगे. उनके कहने से उनकी पार्टी चलती है. हम तो कांग्रेस के कहने से चलते हैं.'

TMC के बाद LEFT ने भी कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. लेफ्ट नेता डी राज्या ने कहा, 'कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है.. हालात INDIA ब्लॉक की मीटिंग की मांग करते हैं.. कांग्रेस ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों में गठबंधन सहयोगियों को समायोजित नहीं किया.. अगर कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक सहयोगियों की बात सुनी होती तो लोकसभा और हरियाणा-महाराष्ट्र में नतीजे अलग होते.' 

Advertisement

यह भी पढ़ें: INDIA ब्लॉक को लीड करने के लिए तैयार हैं ममता बनर्जी, कांग्रेस को संदेश- मौका मिला तो...

सपा ने किया समर्थन

शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा, 'हमें ममता बनर्जी की राय पता है. हम चाहते है. कि ममता हमारे साथ रहें. हम सभी एक साथ हैं. अगर कोई मतभेद भी हैं तो वो छोटे मोटे हैं. हम कोलकाता जाकर ममता बनर्जी से बात करेंगे.'

सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा, 'अगर ममता जी ने कोई इच्छा जाहिर की है तो INDIA ब्लॉक के जो नेता हैं वह उसपर विचार करके उनका सहयोग लें .. इससे इंडिया गठबंधन मजबूत होगा .. BJP को बंगाल में रोकने का काम किया था ममता ने. ममता बनर्जी के प्रति हमारी सहानुभूति सकारात्मकता है. ममता से दिल का रिश्ता पहले से है .. ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के प्रति हमारा 100% समर्थन सहयोग है. जहां-जहां सरकार नहीं बन पाई चाहे हरियाणा हो महाराष्ट्र हो वहां पर मुख्य रूप से बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस पार्टी थी. अगर अपेक्षित सफलता नहीं मिली है और जिस तरह के रुझान परिणाम आशा थी उस तरह के परिणाम नहीं आए हैं तो यह जिम्मेदारी भी उन्हीं की है.'

लालू यादव विपक्षी गठबंधन के आर्किटेक्ट- आरजेडी

Advertisement

ममता बनर्जी के बयान पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के असली आर्किटेक्ट लालू प्रसाद यादव हैं. उनकी पहल पर ही पटना में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक हुई थी. इस बैठक में ममता बनर्जी भी शामिल हुई थी. सभी अपने-अपने राज्यों में बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए हैं. अभी झारखंड में हमें सफलता मिली है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ ममता बनर्जी मजबूती से लड़ाई लड़ती हैं. अब 2025 में बिहार की बारी है. बीजेपी के खिलाफ हमारा गठबंधन पूरी तरह एकजुट है.'

यह भी पढ़ें: कौन होगा ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी? तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने खुद किया खुलासा

TMC का बयान

वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि ममता मॉडल भाजपा को हराने में सफल रहा. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, 'बंगाल उनकी प्राथमिकता है. विपक्ष की जरूरत थी और इसलिए ममता ने INDIA की शुरुआत की. ममता को दिल्ली में किसी पद की कोई चाह नहीं है, लेकिन अगर जिम्मेदारी दी जाए तो वह बंगाल में बैठकर गठबंधन को आसानी से संभाल सकती हैं. बंगाल में ममता ने जो मॉडल बनाया है, वह भाजपा को रोकने में सफल रहा है. ममता और हेमंत सोरेन सीधी लड़ाई में भाजपा को रोकने में सफल रहे हैं. किसी के खिलाफ नहीं, लेकिन कांग्रेस को आत्मचिंतन करना होगा कि वह सीधी लड़ाई में भाजपा को क्यों नहीं हरा पा रही है.'

Advertisement

NDA की प्रतिक्रिया

ममता बनर्जी के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 'यह INDI गठबंधन का यह अंदरूनी मामला है. लेकिन ममता दीदी का बयान यह स्पष्ट करता है कि भ्रष्टाचार की बुनियाद पर जेल से रहकर सरकार चलाने वाले घटक दलों के बीच असहमति है. INDI गठबंधन के अंदर तालमेल नहीं होने का गुनहगार कौन है वो जानें. लेकिन एनडीए गठबंधन तो जनता की सेवा में जुटा हुआ है.'

वहीं भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'इंडी एलायंस में खानदान अनेक औऱ ख्वाहिश एक है .. हर इंसान की अपनी ख्वाहिश है .. गठबंधन के ही मुखिय़ा बनना चाहते है क्योंकि उनको पता है कि सरकार में तो कभी आने वाले है नहीं हैं'

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement