महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है. इस हेलिकॉप्टर में शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे सवार होने वाली थीं. लेकिन उससे पहले ही ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस घटना में दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं.
यह घटना सुबह लगभग 9.30 बजे हुई. ये हेलिकॉप्टर एक जनसभा के लिए अंधारे को लेने जा रहा था. इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर लैंडिंग के वक्त नियंत्रण खो देता है और क्रैश हो जाता है. घटना में हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद पुलिस और इमरजेंसी टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलटों को तुरंत फर्स्ट डे मुहैया कराई.
ये हेलिकॉप्टर एक निजी एविएशन कंपनी का था. कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए कोई हेलीपैड नहीं था, जिस वजह से लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद रायगढ़ के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
कौन हैं सुषमा अंधारे?
सुषमा अंधारे एक वकील और लेखिका भी हैं. उन्हें दलित और आदिवासी समुदायों के बीच सराहनीय काम करने के लिए जाना जाता है. वह उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना का हिस्सा हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की रायगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के चुनाव के तहत सात मई को वोटिंग होनी है.