महाराष्ट्र (Maharashtra) के पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका ने तलवडे औद्योगिक विकास निगम (MIDC) में बंद पड़ी थर्मोवेरीटा (Thermoverita) नामक कंपनी की संपत्ति जब्त की है. संबंधित कंपनी पिछले चार-पांच साल से बंद थी. यह संपत्ति और जगह पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के नाम पर है. महानगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि इमारत अनधिकृत है. इसलिए जल्द ही नोटिस जारी कर नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल से प्राप्त विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए पूजा खेडकर ने इसी कंपनी का पता दिया था. MIDC की मौजूदगी में भी आवासीय क्षेत्र दिखाकर स्थानीय पता होने का झूठा दावा किया गया.
पुलिस की गिरफ्त में हैं मनोरमा खेडकर
बता दें कि विवादों में घिरी महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की फरार मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने 18 जुलाई को गिरफ्तार किया. वह रायगढ़ के महाड के एक होटल में नकली पहचान के साथ रह रही थीं. मनोरमा खेडकर फर्जी आधार कार्ड दिखाकर रायगढ़ के लॉज में रुकी थी. पुणे एसपी मनोरमा खेडकर फर्जी आधार कार्ड मामले की रिपोर्ट रायगढ़ एसपी को भेजेंगे.
मनोरमा खेडकर को महाड के एक होटल से हिरासत में लिया गया था. वह इस होटल में एक शख्स के साथ ठहरी थीं, जिसे उन्होंने अपना बेटा बताया था. इस होटल के मालिक अनंत का कहना है कि उन्होंने (मनोरमा) अपना नाम इंदुबाई बताया था और जिस शख्स के साथ वह इस होटल में ठहरी थीं. उसे उन्होंने अपना बेटा बताया था.
यह भी पढ़ें: मनोरमा खेडकर को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया, FIR में हत्या की कोशिश का भी आरोप
मनोरमा की गिरफ्तारी को लेकर होटल के मालिक का कहना है कि गुरुवार तड़के 3.30 बजे लेडी कॉन्स्टेबल के साथ पुलिस की एक टीम यहां पहुंची थी और सुबह लगभग 6.30 बजे यहां से चली गई. इस दौरान पुलिस मनोरमा को भी अपने साथ ले गई.
कई दिनों से फरार थीं मनोरमा खेडकर
पिस्तौल लहराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मनोरमा पर दबाव बढ़ गया था. कानूनी कार्यवाही की आशंका के बीच वह गायब हो गई थीं. पुलिस जब उनके आवास पर पहुंची तो वह वहां नहीं थी. वह लगातार पुलिस से छिप रही थीं. उनका फोन भी बंद था. ऐसे में वह किसी भी तरह से जांच में सहयोग नहीं कर रही थीं. पूजा के परिवार की तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी.
पिस्तौल लहराते हुए वायरल हुआ था मनोरमा का वीडियो
विवादित प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ भूमि विवाद में मामला दर्ज किया गया है. पुणे पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी और सर्च ऑपरेशन चला रही थी.
दरअसल,पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक जमीनी विवाद को लेकर वो हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमका रही थीं. ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
मां के अलावा पूजा खेडकर के रिटायर्ड पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ के खिलाफ भी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को सबूत मिले हैं कि उन्होंने अपनी सेवा के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि इसके संकेत मिले हैं कि ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने महाराष्ट्र सरकार में अपनी सेवा के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित की. वह साल 2020 में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) के डायरेक्टर पद से रिटायर हुए थे.