scorecardresearch
 

यूपी-पंजाब में कोहरे के कारण आसमान में धुंध, अमृतसर एयरपोर्ट पर सिर्फ 50 मीटर तक विजिबिलिटी

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश, बिहार और पंजाब समेत देश के कई इलाकों में सुबह के समय हल्के से घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. हालांकि, तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा. दिल्ली में सुबह के समय गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

Weather Today: देश के उत्तरी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत तक तापमान में गिरावट की उम्मीद है. फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कंपकंपी वाली ठंड शुरू होने में समय लग सकता है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी और दिन में तेज धूप निकलेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

50 मीटर तक छाया घना कोहरा 
पंजाब और यूपी के शहरों में भी कोहरे की धुंध देखने को मिल रही है. आज सुबह 5.30 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई. सुबह 6 बजे यह और खराब होकर 50 मीटर रह गई. अन्य स्टेशनों, भटिंडा 200 मीटर, बरेली 100 मीटर, और गोरखपुर 300 मीटर ने सुबह 5.30 बजे मध्यम से घने कोहरे की स्थिति देखने को मिली. बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 मीटर की ऊंचाई पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विमान संचालकों को परेशानी हो रही है. आज दूसरा दिन भी घना कोहरा है. दिल्ली के संबंध में, सुबह 5.30 बजे आईजीआई हवाई अड्डे पर सबसे कम  विजिबिलिटी 1800 मीटर और सफदरजंग हवाई अड्डे पर 800 मीटर दर्ज की गई. 

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. वहीं, इस पूरे सप्ताह सुबह के समय धुंध छाई रहेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

Advertisement

दिल्ली के तापमान की जानकारी

Weather Update

 

दिल्ली का औसत AQI 347
राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्लीवालों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही आंखों में जलन की समस्या है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 347 मापा गया है और अधिकतर इलाकों का एक्यूआई भी 347 के पार बना हुआ है. दिल्ली में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रैप 2 भी लागू है. इसके बाद भी आनंद विहार, अशोक विहार, रोहिणी, द्वारका, पटपड़गंज, विवेक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, मोती बाग, बवाना और पंजाबी बाग जैसे कई स्टेशन 350+ (गंभीर) AQI दिखा रहे हैं. 

एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में सुबह 7 बजे AQI
नोएडा- 237
गाजियाबाद- 242
ग्रेटर नोएडा- 271
गुरुग्राम- 307

इन जगहों पर बारिश की संभावना
11 नवंबर 2024 के दौरान पश्चिमी पंजाब के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घने से लेकर बहुत घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है. 12 नवंबर 2024 के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. 11 नवंबर 2024 को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घने से लेकर बहुत घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है.

Advertisement

तमिलनाडु में 11-15 नवंबर के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, माहे,आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement